New LPG connection: एलपीजी (LPG) पर सब्सिडी (Subsidy) पाने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. उज्ज्वला स्कीम (Ujjwala scheme) के तहत फ्री LPG गैस कनेक्शन (free LPG connection) पर मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) में बड़ा बदलाव हो सकता है. इसलिए अगर आप भी उज्ज्वला स्कीम (Ujjwala Yojana) के तहत फ्री LPG कनेक्शन लेने की योजना बना रहे रहे हैं तो पहले ये खबर ध्यान से पढ़ लें.
LPG फ्री कनेक्शन – LPG FREE Connection Ujjwala Yojana Registration Online:
PMUY Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार (Center Government) सभी BPL तथा APL राशन कार्ड धारक (Ration Card Holders) परिवार की महिलाओ को 1600 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2021 के द्वारा केंद्र सरकार (Center Government) देश के सभी गरीब एपीएल तथा बीपीएल (APL And BPL) परिवारों को LPG गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना भारत सरकार का लक्ष्य है| प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के अंतर्गत आवेदन करने के लिए
लाभार्थी महिलाओ की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकती है |
ऐसे कराएं Ujjwala scheme में रजिस्ट्रेशन – How To Apply PM Ujjwala Yojana Online
Ujjwala scheme के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद आसान है.
- उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत, गैस कनेक्शन (Gas Conection) लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला अप्लाई (Apply) कर सकती है.
- इस योजना की पूरी जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाकर मिल जाएगी.
- रजिस्ट्रेशन (Registraion) करवाने के लिए आपको सबसे पहले एक फॉर्म (Form) भरकर नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर को देना होगा.
- इस फॉर्म में जिस महिला ने अप्लाई किया है उसका अपना पूरा पता, जनधन बैंक अकाउंट (Jan Dhan Bank Account) और परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर भी देना होगा.
- बाद में इसे प्रॉसेस करने के बाद देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (Oil Marketing Companies) योग्य लाभार्थी को LPG कनेक्शन जारी करती हैं.
- अगर कोई उपभोक्ता EMI का विकल्प चुनता है तो EMI की राशि सिलेंडर (Cylinder) पर मिलने वाली सब्सिडी में एडजस्ट (Subsidy Adjust) की जाती है.
ये भी पढ़ें –
- Post Office: खुशखबरी ! अब आपको भी दे रहा पैसा डबल करने का मौका , जल्दी करें इन बेस्ट स्कीमों में लगाएं पैसा
- [APY] खुशखबरी ! वाह “पति-पत्नी” के लिए क्या जबदस्त स्कीम है, घर बैठे कमाए 10,000 रूपये, जानिए कैसे ?
- EPFO Update खुशखबरी ! EPFO आपको भी दे रहा है 7 लाख रुपये, ऐसे उठाये फायदा ?