EPFO Started New Service: अगर आप भी किसी कारण एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) (LIC) की जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम (LIC Policy Premium) का भुगतान करने में आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं तो अपने ईपीएफ खाते (EPF Account) का इस्तेमाल करके ये परेशानी दूर कर सकते हैं.
अगर आप भी किसी कारण एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) (LIC) की जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान (LIC Policy Premium Payment) करने में आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं तो अपने ईपीएफ खाते (EPF Account) का इस्तेमाल करके ये परेशानी दूर कर सकते हैं. ऐसे वक्त आपके ईपीएफ खाते की राशि आपकी LIC पॉलिसी का प्रीमियम भरने (LIC Policy Installment Payment) की समस्या का समाधान बन सकती है.
कैसे EPFO कर सकता है मदद? – How EPFO can help?
Employee Provident Fund Scheme 1952 के तहत ईपीएफ खाताधारक (EPFO Account Holders) अपने जीवन बीमा की पॉलिसी (LIC Policy) का भुगतान ईपीएफ एडवांस (EPF Advanced) के जरिए कर सकते हैं. EPF एडवांस की ये सुविधा (Facility) कोरोना काल के इस दौर में काफी काम की साबित हुई है. बहुत से लोगों की नौकरियां जाने के चलते उनके पास बीमा का प्रीमियम (Insurance Premium) चुकाने के पैसे नहीं थे. उनकी पॉलिसी लैप्स हो सकती थी, लेकिन ईपीएफओ एडवांस (EPFO Advanced) ने बीमा प्रीमियम (Insurance Premium ) चुकाने में मदद की.
कैसे निकालें ईपीएफ एडवांस? – How to Withdraw EPF Advance?
अगर आप सैलरिड पर्सन (Salaried person) हैं तो आपके EPF खाते से LIC की जीवन बीमा पॉलिसी (LIC Policy) का भुगतान (Payment) करने ले लिए आपको EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) को सूचना देनी होगी. आप LIC की पॉलिसी खरीदते वक्त भी EPFO को ऐसी सूचना दे सकते हैं या बाद में कुछ किस्त (Installment) का भुगतान (Payment) होने के बाद फॉर्म 14 जमा करवा सकते हैं. ये फॉर्म EPFO की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आपकी ऐप्लीकेशन (Application) को स्वीकृति मिलने के बाद आपके EPF खाते से किस्त (Installment) की तारीख से पहले ही LIC का प्रीमियम (LIC Premium) अपने आप कट जाएगा.
ये भी पढ़ें –
- LIC policy status online ! ऐसे चेक करे ऑनलाइन अपनी LIC पालिसी स्टेटस ! Registration process
- Post Office: खुशखबरी ! अब आपको भी दे रहा पैसा डबल करने का मौका , जल्दी करें इन बेस्ट स्कीमों में लगाएं पैसा
- EPS ’95 योजना के तहत EPFO अनाथों को दे रही है ये लाभ, जानिए पूरी डिटेल