Indian Railways Latest News: अगर आप ट्रेन (Train) से सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे (Railway) फिर से ट्रेनों में पका हुआ भोजन (Cooked Food) परोसना शुरू करेग|
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने इस सर्विस (Service) को बंद कर दिया था.
फिर से मिलेगा पका हुआ भोजन – Cooked food again
रेलवे बोर्ड (Railway Board) की ओर से इस फैसले को लेकर एक सर्कुलर जारी( Circular ) किया गया है. इसमें बताया गया है कि जल्द ही रेलवे (Railway) फिर से पका हुआ भोजन (Cooked Meals) ट्रेनों में सर्व करना शुरू कर देगा. इसके अलावा रेडी टू ईट (Ready-to-Eat) भोजन भी मिलता रहेगा. आईआरसीटीसी (IRCTC) फिलहाल अपनी तैयारी शुरू कर दी है और धीरे- धीरे चरणबद्ध तरीके से यह सेवा (Service) शुरू हो जाएगी.
सर्कुलर में कहा गया है कि नॉर्मल ट्रेन सर्विस (Train Service) की बहाली, यात्रा करने वाले यात्रियों की जरूरतों और देशभर के रेस्टोरेंट, (Restaurant) होटलों और ऐसे अन्य स्थानों पर कोविड लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर, रेल मंत्रालय (Rail Ministry) की ओर से ट्रेनों में पके हुए भोजन की सर्विस (Service) को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा रेडी-टू-ईट सर्विस (Ready-to-Eat Service) भी जारी रहेगी.
हालांकि ट्रेनों (Trains) में अभी बेडरॉल और कई श्रेणियों में मिलने वाली रियायत पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.
रेलवे ने हटाया स्पेशल स्टेटस – Railway Removed special status
पिछले हफ्ते रेलवे ने ट्रेनों से स्पेशल स्टेटस (Special Train Status) का फैसला किया था और 21 नवंबर तक सभी ट्रेनों (Train) के पुराने नंबर, समय सारिणी और किराए पोर्टल (Portal) पर अपडेट कर लिए जाएंगे. अभी तक 1100 से ज्यादा ट्रेनों को पुराने नंबर के साथ पोर्टल (Portal) पर अपडेट किया जा चुका है
ये भी पड़ें –
- [APY] खुशखबरी ! वाह “पति-पत्नी” के लिए क्या जबदस्त स्कीम है, घर बैठे कमाए 10,000 रूपये, जानिए कैसे ?
- LIC Customers: खुशखबरी ! EPFO की शुरू हुई ये नयी सुविधा, अब LIC का प्रीमियम भी भर सकते है EPF खाते से , यहाँ जाने कैसे ?
- PM Mudra Loan Yojana: ऐसे आवेदन करे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 50,000 से 5 लाख तक का लोन , जानिए पूरी डिटेल