IPL 2024 Schedule: आईपीएल के 17वें एडिशन के शेड्यूल का हुआ ऐलान, यहां देखिए मैच लिस्ट

0
296

बोर्ड ने अभी आईपीएल 2024 के सिर्फ दो हफ्तों के कार्यक्रम को घोषित किया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कुछ ही दिनों में देश में होने वाले आम चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान भी होना है, ऐसे में उसको देखते हुए बाकी के मैचों का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।

देश में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुरुआती 17 दिन के लिए आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा हुई है, जिसमें पहले फेज के तहत 21 मुकाबले खेले जाएंगे. इससे पहले साल 2019 में भी आईपीएल का आयोजन अलग अलग फेज में हुआ था.

IPL के जरिए T20 World Cup 2024 की तैयारी


भारत सहित विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के जरिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारी करेंगे. टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल जून-जुलाई में विंडीज और अमेरिका में होना है. चयनकर्ताओं की नजर अपने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी.

मोहम्मद शमी IPL से बाहर


तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. शमी इस समय एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं. इससे उबरने के लिए उन्हें सर्जरी की जरूरत है. ऐसे में आगामी दिनों में वह यूके में सर्जरी करा सकते हैं. शमी का आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर होना गुजरात जॉयंट्स (Gujarat Giants) के लिए बड़ा झटका है.

IPL 2024 ऑक्शन में बिके थे 72 खिलाड़ी


इससे पहले दिसंबर में आयोजित आईपीएल 2024 ऑक्शन में कुल 72 खिलाड़ी बिके. इनमें 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे. कुल 10 फ्रेंचाइजी ने 230.45 करोड़ खर्च किए. इस ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क को सबसे महंगे दाम में खरीदा. केकेआर ने स्टार्क को 20.75 करोड़ में अपना बनाया जो इस लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा जबकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को 14 करोड़ में चेन्नई ने अपने साथ जोड़ा.

सम्बंधित ख़बरें:- 

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.