Ration Card होल्डर्स के लिए जारी हुआ नया नियम ! शुरू हुई ये नई सुविधा, कैसे मिलेगा फायदा, यहाँ जानिए

0
41198
Ration Card होल्डर्स के लिए जारी हुआ नया नियम ! शुरू हुई ये नई सुविधा, कैसे मिलेगा फायदा, यहाँ जानिए
Ration Card होल्डर्स के लिए जारी हुआ नया नियम ! शुरू हुई ये नई सुविधा, कैसे मिलेगा फायदा, यहाँ जानिए

Ration Latest News: राशन कार्ड धारकों (Ration card holders) को राशन की दुकान पर जाकर लंबी कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी. अब राशन डीलर आपके घर आकार राशन बांटेंगे (distribute ration) . आइए जानते हैं आपको इस योजना का लाभ (Benefit Scheme) कैसे मिलेगा?

राशन कार्ड (Ration Card Holders) के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है अब राशन डीलर (Ration Dealer) घर-घर जाकर राशन बांटेंगे (Ration Distubute). यानी अब आपको राशन की दुकान पर घंटों कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banarjee)  ने मंगलवार को ‘दुआरे राशन योजना’ (Duaare Ration Yojana) का उद्घाटन किया. इस स्कीम के तहत राशन डीलर राज्य के राशन कार्ड धारकों (Ration Crad Holders) के घर जाकर राशन की डिलीवरी (Delivery) करेंगे.

अब राशन दुकान पर नहीं करना होगा इंतजार! You will not have to wait at the ration shop!

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने इस योजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे पश्चिम बंगाल के 10 करोड़ लोगों को सीधा फायदा होगा और उन्हें राशन की दुकानों (Ration shops) पर घंटों तक लाइन में खड़े होने की कोई जरूरत नहीं होगी. राशन की डिलीवरी (Delivery of Ration) करने के लिए डीलरों को कमीशन (Commission) भी दिया जाएगा.

राशन डीलरों को मिलेगा कमीशन Ration dealers will get commission

ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)  ने ने कहा कि सरकार राशन डीलर के लिए कमीशन (commission) को 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति क्विंटल करेगी. यानी राशन की डिलीवरी (Delivery of ration) पर डीलरों को 75 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन (Commission) मिलेगा. मुख्यमंत्री बनर्जी (Chief Minister Banerjee) ने कोलकाता  के नेताजी इंडोर स्टेडियम (Netaji Indoor Stadium) में इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा, ‘इस ‘दुआरे राशन योजना’ (Duare Ration Scheme) से राज्य के 10 करोड़ लोगों को मदद मिलेगी. मैं सभी राशन डीलर से अनुरोध करूंगी कि इसे सफल बनाएं. देश के कई राज्य पश्चिम बंगाल (West Bengal) की योजनाओं का अनुकरण करने की कोशिश कर रहे हैं.’

चुनाव के समय हुई थी घोषणा Announced at the time of Election
गौरतलब है कि इस योजना की घोषणा ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधान सभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले की थी. इस योजना के तहत डीलर लाभार्थियों के घर तक राशन (Deliver ration) पहुंचाएंगे. इतना ही नहीं, सरकार इस तरह से लोगों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था (Providing ration) को लेकर वाहन खरीदने के लिए प्रदेश के 21,000 राशन डीलर को एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

‘खाद्य साथी: अमार राशन मोबाइल ऐप’ ‘Food Partner: Amar Ration Mobile App’ 

इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने राज्य सरकार के खाद्य और आपूर्ति विभाग के लिए एक ‘वॉट्सऐप चैटबॉट’ (WhatsApp Chatbot) और एक मोबाइल ऐप्लिकेशन (Mobile application), ‘खाद्य साथी: (Khadh Sathi) अमार राशन मोबाइल ऐप’ (Amar Ration Mobile App) की शुरुआत भी की. आपको बता दें कि इस ऐप के जरिए लोगों को राशन कार्ड (Ration card) के लिए आवेदन करने और इससे जुड़ी सभी अपडेट लेने में विस्तृत जानकारी मिलेगी.

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.