Bihar Latest News! बिहार के सरकारी स्कूलों से क्यों कटा 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का नाम? जानिए केके पाठक का पूरा प्लान…

0
341

शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि जो सरकारी स्कूलों से लगातार 15 दिनों तक किसी सूचना के बगैर स्कूल से गायब हों उनका नामांकन रद्द किया जाए. शिक्षा विभाग के इस फरमान के बाद स्कूलों में लगातार जांच का सिलसिला चल रहा है.

बिहार के सरकारी स्कूलों में लगातार छात्र–छात्राओं के नाम काटने का सिलसिला चल रहा है. सरकारी स्कूलों से अब तक पिछले कुछ अरसे में 20 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का नाम काटा जा चुका है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के फरमान के बाद छात्र-छात्राओं के नाम काटने का सिलसिला बदस्तूर जारी है.

20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के नाम काटे

दरअसल बिहार के सरकारी स्कूलों से 15 दिनों से ज्यादा समय तक स्कूलों से गायब रहने वाले छात्र-छात्राओं के खिलाफ शिक्षा विभाग ने एक्शन लेने का फैसला किया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने बिहार के सरकारी स्कूलों से नदारद रहने वाले 20 लाख 87 हजार 63 बच्चों का नाम अबतक काट दिया है.

जिन छात्र–छात्राओं का नाम स्कूलों से काटा गया है उनमें 9वीं से 12वीं तक के बच्चे भी शामिल हैं. इन ऊपरी कक्षा के तकरीबन दो लाख से अधिक छात्र–छात्राओं का नाम कटा है.

बिहार में क्यों कटे जा रहे हैं स्टूडेंट्स के नाम?

बता दें कि शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि जो सरकारी स्कूलों से लगातार 15 दिनों तक किसी सूचना के बगैर स्कूल से गायब हों उनका नामांकन रद्द किया जाए. शिक्षा विभाग के इस फरमान के बाद स्कूलों में लगातार जांच का सिलसिला चल रहा है. इस जांच के दौरान बड़ी तादाद में ऐसे छात्र–छात्राओं की पहचान की गई जो स्कूल से लगातार गायब हैं. बिहार के चार जिलों में ही तकरीबन 2 लाख छात्र–छात्राओं का बच्चों नाम सरकारी स्कूलों से काटा गया है.

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए हो रहे दाखिले: सरकार

सरकारी स्कूलों से जिन छात्र-छात्राओं का नाम कटा उसकी लिस्ट भी विभाग की तरफ से जारी की गई है. आंकड़े बताते हैं कि स्कूलों से नामांकन रद्द किए गए छात्र–छात्राओं में कक्षा 9वीं से 12वीं में क्लास बच्चों की संख्या 2 लाख 66 हजार 564 है. शिक्षा विभाग का मकसद है की फर्जी नामांकन वाले छात्रों–छात्राओं का नाम काटा जाए.

विभाग का तर्क यह भी है को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एक बच्चे कई स्कूलों में नामांकन करा कर रखते हैं. हालांकि एक दूसरा पहलू ये भी है की किसी वजह से अनुपस्थित रहने वाले ऊपरी क्लास के छात्र–छात्राओं का नाम कटने के बाद मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में इनके शामिल होने पर संशय भी बना गया है.

बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे स्टूडेंट्स?

विभाग ने ये भी निर्देश दिया है कि जिन छात्र–छात्राओं के नाम काटे गए हैं उनकी पहचान कर 2024 की सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं किया जाए. इतना ही नहीं मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में भी ऐसे छात्र–छात्राओं को शामिल नहीं किया जाए. राहत की बात ये है की किसी वाजिब कारण से अनुपस्थित रहने वाले छात्र–छात्राओं का अगर नाम कटा है तो उन्हें विभाग नामांकन का मौका नियमों के मुताबिक दिया जायेगा.

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.