UPI transaction Limit : अब UPI यूजर आसानी से कर सकेंगे इतनी राशि का भुगतान – यहां जानें पूरी जानकारी

0
135
UPI सेवाएं नवंबर में इन दो तारीखों पर रहेंगी बंद, जान लीजिए बैंक का टाइम और वजह
UPI सेवाएं नवंबर में इन दो तारीखों पर रहेंगी बंद, जान लीजिए बैंक का टाइम और वजह

आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया है। इस महीने की शुरुआत में कई वित्तीय नियम बदल गए हैं। इसके अलावा UPI से जुड़े नियम भी बदल गए हैं। जी हां, आज से UPI Lite पर ऑटो-टॉप-अप फीचर चालू हो जाएगा। इसके अलावा UPI Lite पर ट्रांजैक्शन लिमिट भी बढ़ जाएगी। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

UPI transaction limit: आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया है। इस महीने की शुरुआत से ऑनलाइन पेमेंट करना बेहद आसान हो गया है। दरअसल, अक्टूबर 2024 में हुई RBI MPC मीटिंग में UPI Lite के नियमों को लेकर कुछ फैसले लिए गए थे। नवंबर से UPI Lite से जुड़े दो नए नियम लागू हो गए हैं।

ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाई गई-(Transaction limit increased)

भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI Lite ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ा दी है। पहले UPI Lite यूजर 500 रुपये तक का ही ट्रांजैक्शन कर सकते थे। इसके अलावा वॉलेट में सिर्फ 2,000 रुपये का बैलेंस रख सकते हैं। RBI के नियम के मुताबिक UPI लिमिट में रोजाना खर्च की लिमिट 4,000 रुपये है।

अब RBI ने UPI Lite में ट्रांजैक्शन की लिमिट 500 रुपये बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि एक बार में 1,000 रुपये का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा। इसके अलावा UPI Lite वॉलेट बैलेंस को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है।

UPI Lite में नया फीचर अब UPI Lite में बैलेंस ऐड करने का झंझट खत्म हो गया है। जी हां, उम्मीद है कि आज यानी 1 नवंबर से UPI Lite में ऑटो-टॉप-अप फीचर शुरू हो गया है। अगर UPI Lite वॉलेट में बैलेंस खत्म हो जाता है तो उसे फिर से मैनुअली ऐड करना होगा।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का लक्ष्य नए ऑटो-टॉप-अप फीचर के जरिए पेमेंट सिस्टम को आसान बनाना है। NPCI ने 27 अगस्त 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर UPI Lite के इस फीचर के बारे में जानकारी दी थी।

कैसे काम करेगा यह फीचर अगर UPI Lite का बैलेंस एक लिमिट से नीचे चला जाता है तो इस फीचर के जरिए बैलेंस अपने आप ऐड हो जाएगा। रिचार्ज की राशि और बैलेंस की सीमा यूजर खुद तय करेगा। इस सुविधा में एक दिन में सिर्फ पांच बार ही टॉप-अप होगा।

NPCI के नोटिफिकेशन के मुताबिक UPI लाइट की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर को 31 अक्टूबर 2024 तक UPI लाइट ऐप पर इस सुविधा को इनेबल करना होगा।

क्या है UPI लाइट?-(What is UPI Lite) 

सभी UPI आधारित पेमेंट ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि UPI लाइट की सुविधा देते हैं। UPI लाइट एक तरह का डिजिटल वॉलेट है। इस वॉलेट के जरिए बिना पिन या पासवर्ड के ट्रांजेक्शन की अनुमति है। हालांकि, इसके जरिए सिर्फ छोटे ट्रांजेक्शन ही किए जा सकते हैं।

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.