PPF/SSY Deadline: अगर आपने भी 31 मार्च तक नहीं किया ये काम तो लगेगी पेनाल्‍टी

0
412

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY), Public Provident Fund (PPF) और National Pension System (NPS) में निवेशकों को अपने खाते एक्टिव रखने के लिए हर वित्तीय वर्ष में न्‍यूनतम रकम जमा करनी होती है। इस न्यूनतम सालाना राशि को जमा न करने पर account freeze हो सकता है। penalty भी लग सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

चालू वित्त वर्ष के लिए PPF, SSY और nps accounts में न्यूनतम राशि जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2024 है। इसका कनेक्‍शन taxation से भी है। दरअसल, सरकार ने new tax system को ज्‍यादा आकर्षक बनाया है। इसके तहत 1 अप्रैल 2023 से income tax slab को बदलने के साथ Basic Exemption Limit को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया गया है। new tax system में standard deduction को भी शामिल किया गया है। इस तरह 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्‍स देनदारी नहीं बनती है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)


SSY scheme के लिए हर वित्तीय वर्ष न्यूनतम 250 रुपये जमा करने की आवश्यकता होती है।Minimum Deposit Deposit न करने पर खाते को default account माना जाता है। खाते को रिवाइव करने के लिए डिफॉल्‍ट किए गए हरेक साल के लिए 50 रुपये का default fee देना होता है। इसे डिफॉल्‍ट किए गए प्रत्येक वर्ष के लिए 250 रुपये के minimum contribution के साथ देना होगा।

देर करने पर हो सकते हैं ये नुकसान


PPF, NPS and Sukanya Samriddhi Yojana में Minimum Deposit की लास्ट डेट हर financial year की 31 मार्च होती है. यानी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ये तारीख 31 मार्च 2024 है. Public Provident Fund Rules 2019 के मुताबिक, PPF खाता रखने वालों को हर वित्त वर्ष में खाते में कम से कम 500 रुपये जमा करना जरूरी है. minimum amount deposited नहीं होने पर PPF Account Discontinue मतलब बंद हो जाएगा.

PPF के लिए जरूरी Minimum Investment


खाता बंद होने पर लोन और partial withdrawal यानी partial withdrawal की सुविधा नहीं मिलेगी. यही नहीं, ऐसे खाते को पूरी तरह से बंद किए बगैर आप अपने नाम से दूसरा खाता भी नहीं खोल सकेंगे. बंद ppf accounts को फिर से चालू किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको हर साल के हिसाब से 50 रुपये जुर्माना देना होगा. जुर्माने के साथ व्यक्ति को Annual Minimum Deposit के 500 रुपये भी जमा करने होंगे. Minimum Depositट नहीं भरने पर अगर खाता बंद होता है तो दोबारा चालू कराने के लिए आपको हर साल के लिए 550 रुपये देने पड़ेंगे.

सम्बंधित ख़बरें:- 

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.