Post Office MIS: पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme) एक ऐसी स्कीम है जिसके जरिए आप हर महीने आमदनी कर सकते हैं. सरकारी गारंटी वाली इस deposit scheme में सिंगल और जॉइंट अकाउंट की सुविधा मिलती है. सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपए और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं.
Post Office Monthly Income Scheme
इस योजना में कोई भी व्यक्ति पांच साल के maturity period के लिए एक बार में 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये निवेश कर सकते है। 15 लाख रुपये निवेश क पर 9250 रुपये हर महीने मिलेंगे। 9,000 रुपये निवेश करने पर 5,550 रुपये मिलेंगे। ये अकाउंट तीन लोग मिलकर खोल सकते हैं।
MIS account न्यूनतम 1000 रुपये और 1000 रुपये के मल्टीपल में खोला जा सकता है। MIS Scheme में अधिकतम निवेश एकल खाते में 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये है। सरकार हर साल इस पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। हर महीने आपको अफने निवेश के हिसाब से monthly income होगी। इसमें आप अगर पांच साल से पहले पैसा निकालते हैं तो 1 फीसदी आपके principal amount से काट दिया जाएगा।
अगर आप Post Office Monthly Income Scheme में single account ओपन कराते हैं और इसमें 9 लाख रुपए डिपॉजिट करते हैं तो एक साल में 66,600 रुपए ब्याज के तौर पर ले सकते हैं और पांच सालों में ब्याज से ही 66,600 x 5 = 3,33,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं. इस तरह 66,600 x 12 = 5,550 रुपए महीने आप सिर्फ ब्याज से कमा सकते हैं.
कौन खोल सकता है अकाउंट
Post office Monthly income scheme में कोई भी देश का नागरिक अकाउंट खोल सकता है. बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है. बता दें, MIS अकाउंट के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए. आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड देना अनिवार्य है.
सम्बंधित ख़बरें:-
- BANK HOLIDAY MARCH: मार्च में 10 दिन बंद रहेगी बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट
- WORK FROM HOME: इस आईटी कंपनी ने WORK FROM HOME को लेकर दी बड़ी अपडेट
- UIDAI ने आधार नंबर को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जानिए पूरी रिपोर्ट