
New rules from May 1: 1 मई 2025 से कुछ नए बदलाव होने जा रहे हैं, इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब और उसकी सेवाओं पर पड़ेगा। बैंक अकाउंट, एटीएम ट्रांजेक्शन जैसे कई अन्य नियमों में बदलाव किए जा सकते हैं। इन बदलावों का आम आदमी की जिंदगी पर सीधा असर पड़ने वाला है। तो चलिए अब जानते हैं 1 मई को क्या बड़े बदलाव हो सकते हैं।
1 मई से बदलेंगे नियम-(Rules will change from May 1)
1 मई से नए नियम: मई का महीना हर किसी के लिए खास होने वाला है, दरअसल इस महीने कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर ATM से पैसे निकालने के चार्ज तक, 1 मई को कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं 1 मई से क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं.
ATM कैश-(ATM Cash)
रिजर्व बैंक का नया नियम 1 मई 2025 से लागू होने जा रहा है. इसके मुताबिक अगर आप ATM से कैश निकालते हैं, डिपॉजिट करते हैं या बैलेंस चेक करते हैं तो आपको ये नए नियम जरूर जान लेने चाहिए. दरअसल 1 मई से फ्री लिमिट क्रॉस होने पर हर ATM ट्रांजेक्शन पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है. कैश निकासी पर लगने वाला शुल्क ₹17 से बढ़कर ₹19 प्रति ट्रांजेक्शन हो जाएगा. बैलेंस चेक करने का शुल्क अब ₹6 से बढ़कर ₹7 प्रति ट्रांजेक्शन हो जाएगा.
रेलवे टिकट-(Railway Tickets)
1 मई 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रेलवे के नए नियम से टिकट बुकिंग, किराया, रिफंड प्रक्रिया आदि पर असर पड़ने वाला है। 1 मई से स्लीपर या एसी कोच में वेटिंग टिकट वैध नहीं माने जाएंगे। जनरल कोच में ही वेटिंग टिकट पर यात्रा की जा सकेगी। एडवांस रिजर्वेशन की अवधि 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। मई से रेलवे तीन बड़े चार्ज भी बढ़ा सकता है।
गैस सिलेंडर की कीमत-(Gas Cylinder Price)
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत बदलती है। ऐसे में इस बार भी 1 मई 2025 को गैस सिलेंडर की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है। सिलेंडर की कीमत बदलने से आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है।
एफडी दर-(FD Rates)
1 मई 2025 से एफडी और बचत खाते के नियमों में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं। इन बदलावों में ब्याज दरें भी शामिल हो सकती हैं। आरबीआई के निर्देशानुसार फिलहाल एटीएम निकासी शुल्क में बढ़ोतरी की संभावना है, हालांकि एफडी और बचत खाते की ब्याज दरें अभी स्पष्ट नहीं हैं।
11 राज्यों में आरआरबीएस का मार्जिन-(RRB margin in 11 states)
1 मई 2025 से देश के 11 राज्यों में “एक राज्य, एक आरआरबी” के तहत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के विलय की योजना लागू हो सकती है। इसका उद्देश्य परिचालन दक्षता में सुधार और लागत में कमी लाना है। ये 11 राज्य आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान हैं। (नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)।