Indian Railways: बिहार में इस रूट पर चलने वाली 16 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें 24 फरवरी तक रद्द, कई डायवर्ट, देखें लिस्ट

0
197

बिहार में यार्ड रिमाडलिंग और लाइन की क्षमता विस्तार के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालन क्षमता में विस्तार के लिए सोननगर यार्ड रिमाडलिंग और सोननगर-अंकोरहा की तीसरी लाइन के कमीशनिंग संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन कार्य के लिए एनआई का काम किया जाना है.

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों को सुरक्षित तरीके से चलने की दिशा में लगातार काम कर रहा. इसी कड़ी में रेलवे अलग-अलग स्टेशनों पर यार्ड रीमॉडलिंग और थर्ड लाइन की कमिशनिंग का काम कर रहा है. अब रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालन क्षमता में विस्तार के लिए सोननगर यार्ड रिमाडलिंग और सोननगर-अंकोरहा की तीसरी लाइन के कमीशनिंग संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन कार्य के लिए एनआई का काम किया जाना है.

सोननगर यार्ड रिमाडलिंग, तीसरी लाइन के निर्माण और लाइन क्षमता में विस्तार होने से अधिक गाड़ियों का परिचालन किया जा सकेगा. इसके अलावा इससे ट्रेनों के समय पालन में भी सुधार होगा. इस कारण 24 फरवरी तक कई ट्रेनों पर प्रभाव पड़ेगा. रेलवे द्वारा ट्रेनों का परिचालन रद्द, आंशिक समापन, मार्ग परिवर्तन और पुनर्निर्धारण निम्नानुसार किया जाएगा.

रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 03341/03342 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल – 11 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द.
2. गाड़ी संख्या 03359/03360 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल – 15 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द.
3. गाड़ी संख्या 03311/03312 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल – 15 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द.
4. गाड़ी संख्या 03363/03364 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल – 15 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द.
5. गाड़ी संख्या 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द.
6. गाड़ी संख्या 03691/03692 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द.
7. गाड़ी संख्या 03383/03384 गया-डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द.
8. गाड़ी संख्या 03693/03694 डेहरी ऑन सोन-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द.

रद्द की गई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस – 15 से 24 फरवरी, 2024 तक रद्द
2. गाड़ी संख्या 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस – 14 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द
3. गाड़ी संख्या 18311 विशाखपट्नम-बनारस एक्सप्रेस – 14, 18 एवं 21 फरवरी, 2024 को रद्द
4. गाड़ी संख्या 18312 बनारस-विशाखपट्नम एक्सप्रेस – 15, 19 एवं 22 फरवरी, 2024 को रद्द
5. गाड़ी संख्या 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस – 15, 16, 17, 19, 20 एवं 22 फरवरी, 2024 को रद्द
6. गाड़ी संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस – 16, 17, 18, 20, 21 एवं 23 फरवरी, 2024 को रद्द
7. गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस – 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22 एवं 23 फरवरी, 2024 को रद्द
8. गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस – 15, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23 एवं 24 फरवरी, 2024 को रद्द

आंशिक समापन/प्रांरभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

  1. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2024 तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में किया जाएगा.
  2. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2024 तक सासाराम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया से किया जाएगा.
  3. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2024 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में किया जाएगा.
  4. दिनांक 17 से 24 फरवरी, 2024 तक भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया से किया जाएगा.
  5. दिनांक 15, 20 एवं 22 फरवरी, 2024 को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन डीडीयू में किया जाएगा.
  6. दिनांक 16, 21 एवं 23 फरवरी, 2024 को गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ डीडीयू से किया जाएगा.
  7. दिनांक 17 फरवरी, 2024 को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन डीडीयू में किया जाएगा.
  8. दिनांक 18 फरवरी, 2024 को गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ डीडीयू से किया जाएगा.

नियमित मार्ग के बजाए परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें :-

ग्रैंड कॉर्ड के बजाए मेन लाईन(आसनसोल-किउल-पटना-डीडीयू) के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 15 से 22 फरवरी, 2024 तक हावड़ा/कालका से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस
2. दिनांक 15 से 22 फरवरी, 2024 तक सियालदह/अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12987/12988 सियालदह-अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस
3. दिनांक 14 से 21 फरवरी, 2024 तक जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस
4. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2024 तक कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
5. दिनांक 16 एवं 20 फरवरी, 2024 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस
6. दिनांक 17 एवं 21 फरवरी, 2024 को बाड़मेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस
7. दिनांक 22 फरवरी, 2024 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
8. दिनांक 22 फरवरी, 2024 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस

पटना-बक्सर-डीडीयू के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 15 से 22 फरवरी, 2024 तक राजगीर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
2. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2024 तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा-गया के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 14 से 22 फरवरी, 2024 तक बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस
2. दिनांक 15 से 23 फरवरी, 2024 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस

मूरी-बरकाकाना-चोपन-चुनार के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 21 एवं 22 फरवरी, 2024 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
2. दिनांक 21 एवं 22 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
3. दिनांक 15 एवं 19 फरवरी, 2024 को रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12825 रांची-आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
4. दिनांक 17 एवं 21 फरवरी, 2024 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12826 आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

गढ़वा रोड-चोपन-चुनार के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 16, 19, 20 एवं 23 फरवरी, 2024 को रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12877 रांची-नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस
2. दिनांक 15, 18, 20 एवं 22 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12878 नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस
3. दिनांक 15 एवं 22 फरवरी, 2024 को रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
4. दिनांक 14 एवं 21 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20408 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस

पुनर्निधारित/नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. गया से 22 फरवरी, 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया से 04 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
2. आसनसोल से 22 फरवरी, 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस धनबाद और सोननगर के मध्य 03 घंटा नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.