Google ने भारत में लॉन्च किया Wallet ऐप, ये कैसे करेगा काम?

Google Wallet Launch in India: गूगल ने अपना नया ऐप Google Wallet भारत में लॉन्च कर दिया है. इस ऐप में आपको कई फीचर्स मिलते हैं.

हालांकि, ये गूगल के मौजूदा पेमेंट ऐप Google Pay से काफी अलग है. इस ऐप पर आप अपने तमाम डिजिटल डॉक्यूमेंट को स्टोर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऐप की खास बातें और ये Google Pay से कैसे अलग है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

कैसे करेगा काम?

Google Wallet को यूजर्स Play Store से डाउनलोड कर पाएंगे और अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयलिटी कार्ड और गिफ्ट कार्ड को डिजिटली स्टोर कर पाएंगे। गूगल की यह वॉलेट सर्विस भारत में पहले से मौजूद Google Pay से अलग होगा, जिसके जरिए यूजर्स UPI पेमेंट और रिचार्ज आदि कर सकते हैं। Google Wallet के लॉन्च होने के बाद भी Google Pay भारत में एक स्टैंडअलोन ऐप के तौर पर काम करता रहेगा।

Google Pay से कैसे है अलग?

ये ऐप Google Pay से काफी अलग है. Google Pay का इस्तेमाल आप UPI पेमेंट के लिए कर सकते हैं. इसकी मदद से आप UPI के जरिए किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर रिसीव कर सकते हैं. वहीं Google Wallet का इस्तेमाल आप डिजिटल पास, डॉक्यूमेंट्स, गिफ्ट कार्ड्स और दूसरी चीजों को स्टोर करने के लिए कर सकते हैं.

Google Wallet ऐप के जरिए यूजर्स बिना फिजिकल कॉन्टैक्ट के ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। यह ऐप सैमसंग के वॉलेट के तर्ज पर NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) फीचर पर काम करेगा। यह एक डिजिटल वॉलेट है, जिसमें यूजर्स अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को जोड़ सकते हैं और वर्चुअल कार्ड क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल वॉलेट ऐप में यूजर्स गिफ्ट कार्ड, जिम मेंबरशिप, ऑनलाइन टिकट, फ्लाइट टिकट, रेलवे टिकट आदि को भी डिजिटली स्टोर कर सकते हैं।

कर पाएंगे यह काम

Google इंडिया के मुताबिक, Wallet में यूजर्स बोर्डिंग पास, गिफ्ट कार्ड, लॉयलिटी कार्ड, इवेंट, कार की डिजिटल की, एक्सेस, ट्रांजिट OTA आदि को डिजिटली स्टोर कर पाएंगे। गूगल वॉलेट Android यूजर्स के Gmail अकाउंट से ऑटोमैटिकली लिंक हो जाएगा और यूजर्स इस सर्विस को यूज कर पाएंगे। इस वॉलेट में यूजर्स अपनी ट्रेन और बस के साथ-साथ फ्लाइट के बोर्डिंग पास को भी स्टोर कर पाएंगे।

Google ने अपनी Wallet सर्विस के लिए PVR-INOX, Flipkart Supercoin, Air India, MakeMyTrip, Air India Express, ixigo, abhibus, hydrabad metro rail, pine labs, shopper stop, dominos, easyrewardz, twid, billeasy, bmw, wavelynx, alert enterprise, prudent, vijayanad travels आदि के साथ साझेदारी की है। कंपनी आने वाले दिनों में अन्य ब्रांड्स के साझेदारी करेगी।

 

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.