
जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोने का भाव अब 97323 रुपये और चांदी के दाम 98265 रुपये हो गया है। इस साल अबतक सोने की कीमतों में 18749 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आ चुका है। जबकि, चांदी 9386 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है।
Gold Silver Price 16 April: शादियों के सीजन के बीच सोना खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच आज 16 अप्रैल को सर्राफा बाजारों सोना 94489 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सोने के भाव एक झटके में ही 1387 रुपये उछल गए। जबकि, चांदी 373 रुपये महंगी होकर 95403 रुपये पर पहुंच गई है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोने का भाव अब 97323 रुपये और चांदी के दाम 98265 रुपये हो गया है।
इस साल अबतक सोने की कीमतों में 18749 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आ चुका है। जबकि, चांदी 9386 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है।
31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। 31 जनवरी 2025 को सोना 82165 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड अब 1382 रुपये महंगा होकर 94111 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड भी 1271 रुपये उछलकर 86552 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 18 कैरेट सोने का भाव आज 1040 रुपये महंगा होकर 70867 रुपये पर है।
बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
MCX पर भी दहाड़ रहा सोना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क नीतियों को लेकर अनिश्चितता और डॉलर में कमजोरी के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में सोने का भाव डेढ़ प्रतिशत से अधिक उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर सोना 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ 94,889 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
क्यों उछल रहे दाम
कमजोर डॉलर और वैश्विक आर्थिक वृद्धि पर ट्रेड वॉर के असर को लेकर चिंताओं के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें भी बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। कॉमेक्स गोल्ड करीब 2 फीसदी उछलकर 3,294.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
आर्थिक अनिश्चितता से निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने की वजह से सोने की कीमतें उछल रही हैं। भारत में महंगाई में भारी गिरावट के बाद रेट कट की बढ़ती उम्मीदों और अमेरिका में भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।