बिहार सरकार ने उद्योग जगत को बढ़ावा देने के लिए ‘प्लग एंड प्ले’ योजना (Plug and Play scheme) चला रही है। इसके तहत प्री-फेब्रीकेटेड शेड का निर्माण किया गया है। जहाँ उद्यमी सिर्फ उपकरण लगाकर फैक्ट्री या अन्य औद्योगिक यूनिट शुरू कर सकते हैं।
बिहार के कई जिलों में इस योजना को शुरू किया गया है। प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड की सुविधा पटटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, वैशाली, भागलपुर, सहरसा नालंदा में बनकर तैयार हो गया है। दरअसल, बिहार में औद्योगिक उत्पादन के लिए इस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया गया है। हालांकि अभी यह सीमित जगहों पर ही मुहैया कराया गया है। जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, और फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। उनके लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है।
जानिए क्या है प्लग एंड प्ले योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून 2022 में बिहार सरकार ने सूबे में उद्योगों को बढ़ावा देने के मकसद से ‘प्लग एंड प्ले’ योजना की शुरुआत की है। इसके तहत कई जिलों में ‘प्लग एंड प्ले’ प्री-फेब्रीकेटेड शेड का निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। इन शेड्स में ज़मीन से लेकर बिजली-पानी तक की सुविधा राज्य सरकार की ओर से मुहैया कराई जाती है। इससे राज्य में औद्योगिक विकास की रफ्तार को बढ़ाया जा सकेगा। बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बिहार के 9 जिलों में सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड मुहैया कराया गया है। इसमें जमीन के साथ बिजली पानी भी मिलता है। इसका किराया बेहद कम होता है। हर महीने 4 रुपये वर्गफुट के हिसाब से किराया देना होता है।
Plug and Play योजना के लिए कैसे करें अप्लाई
बिहार के लोग इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए [email protected] [email protected] पर ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, आप +917320923208 पर भी फोन लगाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।