SBI New ATM Transaction Rules: SBI की नई पॉलिसी के मुताबिक, सभी बचत खाताधारकों को SBI ATM पर हर महीने 5 फ्री ट्रांजेक्शन और अन्य बैंकों के ATM पर हर महीने 10 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी। हालांकि, कुछ बैलेंस कैटेगरी के लिए अन्य बैंकों के ATM पर फ्री लिमिट में कटौती की गई है।
SBI New ATM Transaction Rules: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए ATM ट्रांजैक्शन चार्ज और फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव किया है। ये नए नियम 1 फरवरी 2025 से लागू होंगे। SBI का लक्ष्य इस संशोधन के जरिए फीस स्ट्रक्चर को आसान बनाना और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना है। इसके तहत अब SBI और दूसरे बैंकों के ATM पर वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों तरह के ट्रांजैक्शन प्रभावित होंगे।
अब कितने फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे?
एसबीआई की नई पॉलिसी के मुताबिक, सभी बचत खाताधारकों को एसबीआई एटीएम पर हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन और अन्य बैंकों के एटीएम पर हर महीने 10 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी। हालांकि, कुछ बैलेंस कैटेगरी के लिए अन्य बैंकों के एटीएम पर फ्री लिमिट में कटौती की गई है।
-
25,000 से 50,000 रुपये तक के औसत मासिक बैलेंस वाले ग्राहकों को अब अन्य बैंक के एटीएम पर केवल 5
- निःशुल्क लेनदेन मिलेंगे। यही सीमा 50,000 से 1,00,000 रुपये तक के बैलेंस वाले ग्राहकों पर भी लागू होगी। 1 लाख
- रुपये से अधिक बैलेंस वाले ग्राहकों को असीमित निःशुल्क लेनदेन की सुविधा मिलती रहेगी।
सीमा से अधिक लेनदेन पर लगेगा शुल्क
यदि आप अपनी निःशुल्क सीमा से अधिक लेनदेन करते हैं, तो आपको एसबीआई एटीएम पर ₹15 + जीएसटी और अन्य बैंक एटीएम पर प्रति लेनदेन ₹21 + जीएसटी का शुल्क देना होगा, चाहे वह मेट्रो हो या गैर-मेट्रो।
गैर-वित्तीय लेनदेन पर शुल्क
- एसबीआई एटीएम पर बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट जैसे लेनदेन फ्री लिमिट के बाद भी निशुल्क रहेंगे।
- लेकिन अगर आप किसी अन्य बैंक के एटीएम से ये सेवाएं लेते हैं, तो आपको प्रति लेनदेन ₹10 + जीएसटी देना होगा।
- एसबीआई एटीएम पर कैशलेस वित्तीय लेनदेन (जैसे ट्रस्ट डोनेशन आदि) निशुल्क हैं, लेकिन अन्य बैंकों के एटीएम पर ये उपलब्ध नहीं हैं।
फंड की कमी के कारण डिक्लाइन ट्रांजेक्शन पर चार्ज
अगर आपके अकाउंट में पर्याप्त पैसे नहीं हैं और ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है तो ₹20+GST का जुर्माना लगेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 मई 2025 से ATM इंटरचेंज फीस बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके चलते SBI ग्राहकों को अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर ₹23 प्रति ट्रांजेक्शन देना होगा, जो पहले ₹21 था।