How to pay without internet: अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है। साथ ही इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है, तो इसके बावजूद UPI पेमेंट किया जा सकता है। इसके लिए UPI123Pay की सुविधा दी गई है। हालांकि, अब RBI ने UPI123Pay की पेमेंट लिमिट को दोगुना कर दिया है।
UPI Payment New Rules: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने नियमों में बदलाव किया है, ताकि फीचर फोन से ज्यादा पैसों का लेन-देन किया जा सके। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने 9 अक्टूबर को मौद्रिक नीति समिति में UPI 123Pay की लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया है। RBI के फैसले के बाद अब यूजर UPI 123Pay की मदद से 5000 की जगह 10 हजार रुपये भेज सकेंगे। साथ ही UPI Lite वॉलेट की लिमिट 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दी गई है।
गांवों और कस्बों में बढ़ेगा UPI पेमेंट
RBI के नए फैसले का बड़ा असर गांवों और गरीब तबके में देखने को मिलेगा, जहां अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल होता है। सरकार ने फीचर फोन की मदद से बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट की सुविधा दी है। इसे UPI123Pay के नाम से जाना जाता है। इस सर्विस की मदद से बटन फोन के जरिए भी पैसों का लेन-देन किया जा सकता है। इसके लिए फोन में इंटरनेट होना जरूरी नहीं है। RBI का मानना है कि नए फैसले से UPI पेमेंट में उछाल देखने को मिल सकता है।
क्या है UPI123 Pay
यह NPCI की फीचर फोन आधारित UPI पेमेंट सर्विस है, जिसकी मदद से बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के UPI पेमेंट किया जा सकता है।
बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कैसे करें
- UPI123Pay सर्विस के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने फोन पर 99# डायल करना होगा।
- इसके बाद यूजर्स को अपने फीचर फोन में ऑप्शन 1 सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको ट्रांजेक्शन टाइप सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको उस UPI ID की UPI ID डालनी होगी जिस पर आप पैसे भेजना चाहते हैं। साथ ही आपको फोन नंबर या बैंक अकाउंट नंबर भी डालना होगा।
- इसके बाद आपको उस UPI ID की UPI ID डालनी होगी जिस पर आप पैसे भेजना चाहते हैं। इसके अलावा, आपको फोन नंबर या बैंक अकाउंट नंबर भी डालना होगा।
- फिर आपको भेजी जाने वाली राशि भी डालनी होगी।
- इसके बाद अपना UPI पिन डालें।
- फिर आपको “भेजें” विकल्प पर टैप करना होगा।