UPI New Rules: भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट को 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया है. यह नया नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होगा. इस सर्विस से बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी पेमेंट किया जा सकेगा. इसके अलावा यूजर्स को पेमेंट के लिए OTP की भी जरूरत होगी.
UPI New Rules: 1 जनवरी से नियमों में कुछ बदलाव होने जा रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ा बदलाव UPI के नियमों में होने जा रहा है. आज हम आपको UPI के नियमों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि इसमें क्या नया मिलने वाला है. RBI ने फैसला किया है कि UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव किया जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लिमिट बढ़ाने का फैसला किया है. UPI 123Pay का इस्तेमाल कर यूजर 5 हजार की जगह 10 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे.
UPI 123Pay क्या है-(What is UPI 123Pay)
UPI 123Pay सर्विस यूजर्स को दी जाती है। यह एक ऐसी सर्विस है जिसमें यूजर्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन के पेमेंट करने का ऑप्शन दिया जाता है। यही वजह है कि RBI ऐसे ट्रांजैक्शन को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश करता है। लेकिन अब इसमें भी बदलाव किया गया है। UPI 123Pay में यूजर्स को पेमेंट करने के लिए अधिकतम 4 ऑप्शन दिए जाते हैं। इसमें IVR नंबर, मिस्ड कॉल, OEM-एम्बेडेड ऐप्स और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।
क्या है डेडलाइन-(what is the deadline)
UPI के नए नियमों के लिए डेडलाइन जारी कर दी गई है। इसमें यूजर्स को 1 जनवरी 2025 तक का समय दिया जाएगा। यानी इसके बाद यूजर्स आसानी से 10,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। हालांकि, इसके साथ ही OTP बेस्ड सर्विस को भी जोड़ा गया है। यानी पेमेंट करने के लिए आपको OTP की जरूरत होगी। अगर आपको पेमेंट करना है तो OTP का इस्तेमाल करना होगा। क्योंकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
विदेशों तक पहुंच चुका है UPI-(UPI has reached foreign countries)
श्रीलंका समेत कई देशों में UPI सर्विस शुरू हो चुकी है। भारतीय सिस्टम ने कुछ ही समय में अपने पंख बाहर तक फैला लिए हैं। इसको लेकर सरकार की ओर से नए-नए फैसले लिए जा रहे हैं।
8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी सैलरी? यहां जानें कैलकुलेशन