SBI Special FD Scheme: देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) है। एसबीआई ने 15 मई 2024 को एफडी पर मिल रहे ब्याज दर (SBI FD Rate Hiked) में संशोधन किया है।
बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम वाले एफडी के इंटरेस्ट रेट को 0.75 फीसदी बढ़ा दिया है। बैंक ग्राहकों को सामान्य एफडी और स्पेशल एफडी दोनों ऑफर करता है। आज हम आपको एसबीआई के स्पेशल एफडी स्कीम (SBI Special FD Scheme) अमृत कलश के बारे में बताएंगे। इस स्कीम में आप 21 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं।
एसबीआई अमृत कलश एफडी के बारे में
अमृत कलश एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट एफडी (Special Term Deposit FD) है। इसमें 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। बैंक इस एफडी पर बाकी एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज देती है। इस एफडी स्कीम में 7.60 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी तक का ब्याज मिलता है।
बैंक आम नागरिक को 7.10 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर करती है। वहीं, सीनियर सिटिजन को 7.60 फीसदी का ब्याज देती है। निवेशक इस एफडी में 2 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा एफडी पर ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही या फिर सालाना किया जाता है।
ये भी पढ़ें:- EPFO के खाताधारकों को बड़ी राहत, ऑटो क्लेम सुविधा का दायरा बढ़ा, एक लाख हुई एडवांस की लिमिट
एफडी पर ब्याज का भुगतान कब हो इसका चयन निवेशक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस स्कीम में निवेशक को लोन लेने की सुविधा भी मिलती है।
एसबीआई अमृत कलश एफडी में कैसे करें निवेश
अगर आप एसबीआई अमृत कलश एफडी (SBI AMRIT KALASH FD) में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें आप इस स्कीम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में निवेश कर सकते हैं। ऑफलाइन निवेश के लिए आपको बैंक के ब्रांच में जाना होगा।
वहीं आप एसबीआई नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) या योनो ऐप (YONO App) के जरिये ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं।