Senior citizens को बुढ़ापे के लिए भी पहले से ही कोई रिटायरमेंट प्लान जरूर ले लेना चाहिए। पोस्ट ऑफिस की सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम बुजुर्गों के लिए एफडी से ज्यादा बेहतर है।
इस स्कीम में 30 लाख तक कर सकते हैं इनवेस्ट
पोस्ट ऑफिस की इस Senior citizens सेविंग्स स्कीम में आप अधिकतम 30,00,000 रुपये तक इनवेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं। खास ये है कि इस स्कीम में डिपॉजिट राशि पर हर तिमाही ब्याज लगता है। यह स्कीम 5 साल बाद मैच्योर भी हो जाती है। 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति इसमें निवेश कर सकते हैं। वीआरएस लेने वाले सरकारी कर्मचारियों और डिफेंस से रिटायर पर्सन को कुछ शर्तों के साथ उम्र सीमा में छूट भी मिलती है।
सिर्फ ब्याज से ही मिलेगा 12 लाख रुपये
Senior citizens सेविंग्स स्कीम से यदि आप 30 लाख रुपये इनवेस्ट करते हैं तो पांच साल में इसका इंटरेस्ट ही करीब 12,30,000 रुपये मिलेगा। इस स्कीम में आपको 5 वर्षों में 8.2 प्रतिशत रेट से लाभ मिलता है। यानी 30 लाख के इनवेस्टमेंट पर 5 साल बाद कुल 42,30,000 रुपये मिलेगा।
तीन साल के लिए बढ़ा सकते हैं इनवेस्टमेंट प्लान
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का लाभ पांच साल की मेच्योरिटी के बाद भी जारी रखने के लिए के लिए स्कीम को तीन साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं। मैच्योरिटी पूरी होने के एक साल पहले इसे बढ़ाया जा सकता है। एक्सटेंडेट खाते पर मैच्योरिटी की तारीख पर लागू दर पर ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर टैक्स में भी छूट
पोस्ट ऑफिस की इस Senior citizens स्कीम में इनवेस्ट की गई राशि पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है। किसी कारण वश यदि खाताधारक के साथ कोई अनहोनी होती है तो नॉमिनी को सारी धनराशि मिल जाती है।