LIC Plan : अगर आप कम समय में ज्यादा रिटर्न की लेने की सोच रहे हैं और थोड़ा जोखिम ले सकते हैं, तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का निवेश प्लस प्लान में आप अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते है। LIC निवेश प्लस प्लान (LIC Nivesh Plus Plan) एक यूलिप प्लान है, जिसमें एक बार केवल प्रीमियम देना होता है। और आप का पैसा शेयर बाजार में लगता है।
ऐसे में निवेश का रिस्क तो रहता है। लेकिन ज्यादा रिटर्न के चांस बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही समय के साथ-साथ लाइफ और दुर्घटना इंश्योरेंस की राशि भी बढ़ती है। हालांकि इस स्कीम में कम से कम 5 साल के लिए पैसा लगाना होगा।
पैसा हो सकता है डबल
इस स्कीम के तहत अगर कोई निवेशक सबसे ज्यादा रिस्क वाले ग्रोथ फंड के जरिए पैसा निवेश करता है। तो 15 फीसदी NAV ग्रोथ के आधार पर 5 साल में पैंसा करीब-करीब डबल हो जाएगा। हालांकि इसके लिए आपको रिस्क लेना होगा। वहीं जैसे-जैसे रिस्क कम होगा, रिटर्न भी कम हो जा जाएगा
इंश्योरेंस कवर-(Insurance Cover)
LIC निवेश प्लस प्लान की खासियत यह है कि इसमें एफडी की तरह केवल एक बार प्रीमियम देना होगा। वहीं इसके साथ आपको लाइफ इंश्योरेंस और दुर्घटना इंश्योरेंस का कवर भी मिलता है। साथ ही जैसे राशि बढ़ती जाती है लाइफ इंश्योरेंस और दुर्घटना इंश्योरेंस का कवर भी बढ़ता जाता है।
उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति 1.5 लाख रुपये निवेश करता है, तो उस पर उसे 1,87,500 रुपये का नॉर्मल कवरेज और 3,75,000 रुपये का दुर्घटना कवरेज मिलता है। जो कि तीसरे साल से बढ़ता जाता है।
चार तरह से हो सकता है निवेश
चूंकि प्लान के तहत यूलिप में निवेश किया जाता है, ऐसे में निवेशक को चार तरह के फंड में निवेश का विकल्प मिलता है। इसमें फंड के आधार पर रिस्क भी बदलता रहता है।