IMD Rain Alert: 2 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी… अगले 7 दिनों के लिए अलर्ट जारी

0
103
IMD Latest Report: IMD ने इन 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया, शीतलहर का खतरा
IMD Latest Report: IMD ने इन 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया, शीतलहर का खतरा

Tomorrow’s weather 22 November 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है। इन दिनों उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम कोहरा देखने को मिल रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश जारी है। मौसम विभाग ने कल के लिए पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली और यूपी में कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने तमिलनाडु और केरल में बारिश की संभावना जताई है। जानिए कल कैसा रहेगा मौसम।

दिल्ली-एनसीआर में और बढ़ेगी ठंड-(Cold will increase further in Delhi-NCR)

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में तापमान लगातार गिर रहा है। हालांकि, राजधानी की हवा थोड़ी साफ जरूर हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, कल दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहेगा। जो औसत तापमान से 3 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने कल दिन में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के इलाकों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा।

राजस्थान में लगातार गिर रहा है पारा-(The mercury is continuously falling in Rajasthan)

राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है जहां बीती रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक, बीती रात सीकर में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.1 डिग्री, चूरू में 8.6 डिग्री, संगरिया और भीलवाड़ा में 9.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा माउंट आबू में पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कल कई जगहों पर कोहरे का भी अनुमान जताया है।

कल कहाँ और कितना तापमान रहेगा?-(Where and what will be the temperature tomorrow?)

City Minimum temperature (°C) Maximum temperature (°C)
Delhi 10 27
Noida 15 26
Ghaziabad 15 25
Patna 17 26
Lucknow 12 27
Jaipur 13 27
Bhopal 10 27
Mumbai 20 35
Ahmedabad 17 32
Jammu 11 25

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट-(Rain alert in these states)

मौसम विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की संभावना जताई है। असम, मेघालय और नागालैंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ मणिपुर और मेघालय में ओले गिरने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक अगले सात दिनों तक दक्षिण तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना है

जबकि केरल और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मेघालय और मणिपुर में ओले गिरने की भी संभावना है।

पहाड़ों में बर्फबारी शुरू-(Snowfall started in the mountains)

मौसम विभाग के मुताबिक कल पंजाब और हरियाणा में कोहरा छा सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में कोहरा छा सकता है। आईएमडी का कहना है कि शुक्रवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्यों में घना कोहरा छाने की संभावना है

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.