How to apply online for Aadhar card? जानिए आसान तरीका

0
779

New Aadhaar Card: आजकल आधार कार्ड (Aadhar Card)  बहुत जरूरी है, यह भारत में सरकारी सेवाओं तक पहुंचने, बैंक खाता खोलने और यहां तक कि फोन कनेक्शन लेने आदि जैसी अति महत्वपूर्ण चीजों के लिए काम आता है. इसलिए सभी के पास अपना आधार कार्ड होना जरूरी है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी 12 अंकों की पहचान संख्या है. यह भारत सरकार द्वारा व्यक्ति की बायोमेट्रिक (biometric)  जानकारी, जैसे उंगलियों के निशान और आईरिस स्कैन (iris scan) को व्यक्ति के पते (Add) के साथ जोड़कर तैयार किया गया एक यूनिक नंबर है.

आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • लिंक https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar/get-aadhaar.html पर जाएं और ‘अपॉइंटमेंट बुक करें’ पर क्लिक करें.
  • ‘select city/ location’ विकल्प पर जाएं, सूची में पास की लोकेशन चुनें और फिर ‘Proceed to Book Appointment’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘new enrollment’ पर क्लिक करें और फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, अपना ‘captcha’ दर्ज करें और फिर ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करें. अब OTP दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • अब सभी कॉलमों में अपनी सही जानकारी भरें और ‘Next’ पर क्लिक करें.
  • अब सुविधाजनक अपॉइंटमेंट तारीख और समय चुनें और फिर ‘ NEXT’ पर क्लिक करें.
  • अब आपने पिछले चरण में जो जानकारी भरी थी, उसकी पुष्टि करें और जरूरत पड़ने पर उसे Edit करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें.
  • ऐसे करके आप सफलतापूर्वक नामांकन कर सकते हैं.

बता दें कि पहचान के प्रमाण दस्तावेज के रूप में पासपोर्ट (Passport)  पैन कार्ड (Pen Card) राशन/पीडीएस (Ration/PDS) फोटो कार्ड, वोटर आईडी(Voter ID)  ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) जैसे दस्तावेज लगा सकते हैं.

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.