EPFO Rule : आधार-बेस्ड ओटीपी के जरिए यूएएन एक्टिवेट करने के बाद एंप्लाइज ईपीएफओ की कॉम्प्रिहेन्सिव ऑनलाइन सर्विसेज का फायदा आराम से ले सकेंगे.
EPFO: केंद्र सरकार ने श्रम मंत्रालय के जरिए एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के लिए फरमान जारी किया है. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के UAN (Universal Account Number) के एक्टिवेशन के लिए आधार-बेस्ड ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को जरूरी करने के लिए कहा है. इस ओटीपी के जरिए यूएएन एक्टिवेट करने के बाद एंप्लाइज ईपीएफओ की कॉम्प्रिहेन्सिव ऑनलाइन सर्विसेज का फायदा आराम से ले सकेंगे.
EPFO के लिए जारी हुए निर्देश-(Instructions issued for EPFO)
एंप्लॉयर्स और एप्लाई को ईएलआई (एंप्लाई लिंक्ड स्कीम) से फायदा मिल सके इसके लिए श्रम मंत्रालय केंद्रीय बजट 2025 में ऐलान किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम कर रहा है. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इसी के लिए ईपीएफओ को कैंपेन मोड में काम करने के लिए कहा है जिससे वो कर्मचारियों का UAN एक्टिवेट कर सकें.
ओटीपी बेस्ड यूएएन एक्टिवेशन से एंप्लाइज को ही फायदा-(Only employees benefit from OTP based UAN activation)
ओटीपी बेस्ड यूएएन एक्टिवेशन (OTP based UAN activation) के साथ ही कर्मचारी कारगर तरीके से अपने पब्लिक फंड अकाउंट्स को मैनेज कर सकते हैं. पीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं और पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम, एडवांस और रकम ट्रांसफर के काम के साथ पर्सनल डिटेल्स आसानी से अपडेट कर सकते हैं. ऑनलाइन क्लेम को रियलटाइम अपडेट भी कर सकते हैं.
अपने घरों से 24 घंटे एक्सेस कर सकते हैं ईपीएफओ सर्विसेज-(You can access EPFO services 24 hours a day from your homes)
इसके जरिए एंप्लाइज को ईपीएफओ सर्विसेज के लिए 24 घंटे का एक्सेस मिलता है जो कि वो अपने घरों से अपडेट कर सकते हैं. इसका मतलब है कि उन्हें पर्सनल रूप से ईपीएफओ ऑफिस आने की जरूरत नहीं है. ईपीएफओ इसकी पहुंच को बढ़ाने के लिए जोनल और रीजनल ऑफिस तक ये लागू करेगा. आगे चलकर इस प्रक्रिया के दूसरे चरण में UAN एक्टिवेशन में बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन को भी शामिल किया जाएगा जिसे फेस रिकॉग्निशेन के जरिए पूरा किया जाएगा.
आधार-बेस्ड ओटीपी से एक्टिवेशन प्रक्रिया ऐसे पूरा करें-(How to complete the activation process with Aadhaar-based OTP)
एक्टिवेशन प्रक्रिया आधार-बेस्ड ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) का उपयोग करके पूरी की जा सकती है. इसके लिए एंप्लॉयर्स को यह तय करना चाहिए कि उनके कर्मचारी यहां बताए गए सिलसिलेवार चरणों को पूरा करके यूएएन को एक्टिव करें-
EPFO मेंबर पोर्टल पर जाएं.-(Go to EPFO member portal.)
- Important Links के कैटेगरी के अंदर Activate UAN पर क्लिक करें.
- इसमें UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर डालें.
- कर्मचारियों को यह पक्का करना चाहिए कि उनका मोबाइल नंबर EPFO की डिजिटल सेवाओं की पूरी सीरीज तक पहुंचने के लिए आधार से जुड़ा हुआ हो.
- आधार OTP वैलिडेशन के लिए सहमत हों
- अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP हासिल करने के लिए “ऑथराइजेशन पिन हासिल करें” पर क्लिक करें.
- एक्टिवेशन पूरा करने के लिए OTP दर्ज करें
- सफल एक्टिवेशन पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा.