Cheque Bounce Rules : Cheque Bounce का ये नियम जान लें, नहीं तो सकती है जेल

0
78
Cheque Bounce Rules : Cheque Bounce का ये नियम जान लें, नहीं तो सकती है जेल
Cheque Bounce Rules : Cheque Bounce का ये नियम जान लें, नहीं तो सकती है जेल

Cheque Bounce Rules : यह तो हम सब देख रहे हैं कि आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। ज्यादातर लोग पैसो की लेन-देन के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं। और कुछ लोग बड़ी रकम की लेनदेन के लिए चेक का ही इस्तेमाल करते हैं। इससे भुगतान प्रक्रिया भी आसान हो जाती है क्योंकि आप यूपीआई (UPI) के जरिए एक तय सीमा के भीतर ही लेनदेन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

लकिन कई बार ऐसा होता है कि किन्हीं कारणों से चेक बाउंस (Cheque Bounce ) हो जाता है। अब हर किसी के मन में यह सवाल उठता है कि चेक बाउंस होने के क्या कारण हैं और इससे जुड़े नियम-कायदे क्या हैं? जानिए विस्तार से-

आज के समय में ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन (online transaction) तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन तमाम लोग आज भी ऐसे हैं, जो चेक से पेमेंट करना पसंद करते हैं. वैसे भी बड़े लेन देन के लिए चेक का ही उपयोग किया जाता है. ऐसे में आपको चेक से पेमेंट बहुत ही सोच समझकर करना चाहिए क्‍योंकि चेक भरते समय काफी सावधानी बरतनी पड़ती है.

जरा सी चूक पर चेक बाउंस हो सकता है और भारत में चेक बाउंस को अपराध की श्रेणी में रखा गया है. चेक बाउंस की स्थिति में बैंक पेनल्‍टी वसूलता है। अलग-अलग बैंकों में चेक बाउंस की पेनल्‍टी (checque bounce penality) अलग-अलग होती है. कुछ विशेष परिस्थितियों में चेक बाउंस के मामले में आप पर मुकदमा भी चलाया जा सकता है और आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

आज बेशक ज्यादातर लोग पैसों का लेन-देन ऑनलाइन (money transaction online) करना पसंद करते हैं, लेकिन फिर भी चेक की उपयोगिता कम नहीं हुई है। आज भी कई कामों के लिए चेक से भुगतान करना पड़ता है। लेकिन कई बार कुछ गलतियों के कारण चेक बाउंस हो जाता है। चेक बाउंस होने का मतलब है कि उस चेक से जो पैसा नहीं मिलना था वह नहीं मिल सका।

अपनी जानकारी के लिए आपका यह जानना जरूरी हैं कि चेक बाउंस की स्थिति में बैंक पेनल्‍टी (penality on cheque bounce) वसूलता है. अलग-अलग बैंकों में चेक बाउंस की पेनल्‍टी अलग-अलग होती है. कुछ विशेष परिस्थितियों में चेक बाउंस के मामले में आप पर मुकदमा भी चलाया जा सकता है और आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. आइए बताते हैं कि किन कारणों से चेक बाउंस होता है, ऐसे में कितना जुर्माना वसूला जाता है और कब मुकदमे की नौबत आती है.

चेक बाउंस होने के ये है मुख्य कारण:-

  • अकाउंट में बैलेंस न होना या कम होना
  • सिग्‍नेचर मैच न होना
  • शब्‍द लिखने में गलती
  • अकाउंट नंबर में गलती
  • ओवर राइटिंग
  • चेक की समय सीमा समाप्‍त होना
  • चेक जारी करने वाले का अकाउंट बंद होना
  • जाली चेक का संदेह
  • चेक पर कंपनी की मुहर न होना आदि

इतना देना पड़ सकता है जुर्माना:

अगर आपका चेक बाउंस हो जाता है तो बैंक इस पर जुर्माना वसूलते हैं. जुर्माना उस व्‍‍यक्ति को देना पड़ता है जिसने चेक को जारी किया है.

ये जुर्माना वजहों के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. आमतौर पर 150 रुपए से लेकर 750 या 800 रुपए तक जुर्माना वसूला जाता है.

चेक बाउंस को भारत में माना जाता है अपराध:

बता दें कि भारत में चेक बाउंस होने को एक अपराध माना जाता है. चेक बाउंस (cheque bounce) नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के मुताबिक चेक बाउंस होने की स्थिति में व्‍यक्ति पर मुकदमा चलाया जा सकता है. उसे 2 साल तक की जेल या चेक में भरी राशि का दोगुना जुर्माना या दोनों लगाया जा सकता है. हालांकि ये उसी स्थिति में होता है जब चेक देने वाले के अकाउंट में पर्याप्‍त बैलेंस न हो और बैंक चेक को डिसऑनर कर दे.

जान लें कब आती है मुकदमे की नौबत:

जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि  चेक डिसऑनर होते ही भुगतानकर्ता पर मुकदमा (Payee sued for check dishonor) चला दिया जाता है. चेक के बाउंस होने पर बैंक की तरफ से पहले लेनदार को एक रसीद दी जाती है, जिसमें चेक बाउंस होने की वजह के बारे में बताया जाता है.

इसके बाद लेनदार को 30 दिनों के अंदर देनदार को नोटिस भेजना होता है. अगर नोटिस के 15 दिनों के अंदर देनदार की तरफ से कोई जवाब न आए तो लेनदार मजिस्ट्रेट की अदालत में नोटिस में 15 दिन गुजरने की तारीख से एक महीने के अंदर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

अगर इसके बाद भी आपको रकम का भुगतान नहीं किया जाता है तो देनदार के खिलाफ केस किया जा सकता है. Negotiable Instrument Act 1881 की धारा 138 के मुताबिक चेक का बाउंस होना एक दंडनीय अपराध (Bounce of check is a punishable offense) है और इसके अलावा दो साल की सजा और जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान है.

इसे भी पढ़े-

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.