Bihar Weather Report: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार आज और 3 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है. लेकिन आज वाला पश्चिमी विक्षोभ बेहद कमजोर है. 6 फरवरी के बाद जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ेंगे
जनवरी भी गुजर गया. लेकिन बिहार के लोग कड़ाके ठंड का इंतजार ही करते रह गए. हालांकि कोहरा देखा जा रहा है. जो उम्मीद थी वैसी ठंड देखने को अभ्रक नहीं मिली है. आगे भी मिलने की संभावना नहीं है. जनवरी के आखिरी दिन लोगों के पसीने छूट गए. तेज धूप की वजह से बिहार का अधिकतम तापमान 30°C के भी पार हो गया.
यह देख मौसम के जानकर भी चकित है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार आज और तीन फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है. लेकिन आज वाला पश्चिमी विक्षोभ बेहद कमजोर है.
फरवरी के पहले हफ्ते में क्या होगा मौसम का हाल?
आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है लेकिन यह ज्यादा ताकतवर नहीं है. 3 फरवरी को जो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा वो ताकतवर है. उसका प्रभाव बिहार पर भी देखने को मिलेगा. इसके प्रभाव से पर्वतीय इलाको में बर्फबारी होने की संभावना है. 6 फरवरी के बाद जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ेंगे तो पहाड़ों से होकर चलने वाली सर्द पछुआ हवा बिहार में प्रवेश करेगी.
इस वजह से तापमान में गिरावट हो सकती है लेकिन इतनी भी गिरावट नहीं होगी कि कोल्ड डे जैसी स्थिति बन जाए. कुल मिलाकर बात यह है कि अब कड़ाके की सर्दी की उम्मीद को छोड़ दीजिए. जैसे जैसे फरवरी का महीना बीतता जायेगा, तापमान में बढ़ोतरी होता जायेगा.
कड़ाके की ठंड के लिए तरस गए लोग
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार इस बार ठंडी का असर तो रहा लेकर कड़ाके की सर्दी का असर नहीं रहा. आमतौर पर दिसंबर के आखिरी और जनवरी के पहले पखवाड़े में जो ठंडी देखने को मिलती है. वो मिली लेकिन कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ी. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सीजन में काफी कम शीतलहर और कोल्ड डे देखें गए. इस सीजन में किसी भी जिले में न्यूनतम तापमान से तीन से चार डिग्री सेल्सियस के आस पास नहीं गया. अभी तक जितने भी पश्चिमी विक्षोभ या चक्रवातीय परिसंचरण बने हैं. उसका असर मजबूत ढंग से नहीं रहा. इस बार उतनी बर्फबारी भी नहीं हुई जितनी होनी चाहिए थी. इसीलिए यह कहा जा रहा है कि इस बार कड़ाके की ठंड नहीं रिकॉर्ड की गई.
आज कैसा रहेगा मौसम
फरवरी के पहले दिन हिमालय के तराई वाले जिलों में घना कोहरा छाया हुआ. इसका असर 03 फरवरी की सुबह तक देखने को मिल सकता है. आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. शेष जिलों में कहीं कहीं हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखा जा रहा है. राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 10-14°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 24°C से 26°C के बीच रह सकता है. कहीं कहीं इससे भी अधिक हो सकता है. दिन में तेज धूप खिली रहेगी. 2 फरवरी से राज्य में मध्यम से तेज़ गति की पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है.
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI
क्या कहते हैं यह आंकड़े
31 जनवरी को पूरे बिहार में तेज धूप निकलने से दिन के तापमान में खूब बढ़ोतरी देखने को मिली. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.1°C औरंगाबाद में रिकॉर्ड किया गया. कुछ जिलों को छोड़कर सभी जिलों का अधिकतम तापमान 25°C से अधिक दर्ज किया गया. रात के तापमान में बढ़ोतरी जारी रही. सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5°C बांका और पूसा में दर्ज किया गया.