Madhepura News: बिहार में मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना चल रही है. वहीं, मधेपुरा के उद्यान पदाधिकारी किरण भारती के मुताबिक, किसान इन पांच फलों की खेती से मालामाल हो सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई है.
अगर आप किसान हैं तो इन पांच फलों में से किसी एक की खेती कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं. इसके लिए सरकार से आपको अनुदान भी मिलेगा. हम मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना की बात कर रहे हैं. इस योजना के तहत आप आम, लीची, केला, पपीता और अमरूद की खेती कर सकते हैं.
कम लागत में इन फलों की खेती कर आप आर्थिक रूप से सबल हो सकते हैं. लोकल 18 से बातचीत में मधेपुरा के उद्यान पदाधिकारी किरण भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत इन 5 फलों की खेती के लिए क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है.
उद्यान पदाधिकारी किरण भारती ने बताया कि हॉर्टिकल्चर विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. किसान नजदीकी सीएससी सेंटर, ई-किसान भवन या फिर खुद मोबाइल के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन प्राप्त होने के बाद कागजात का सत्यापन कराया जाएगा और फिर चयनित किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. साथ ही बताया कि इन फलों की खेती पर 50 से लेकर 75 फीसदी तक का अनुदान दिया जाता है. साथ ही किसानों को उन्नत किस्म का बीज भी कृषि विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाता है. उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत क्षेत्र विस्तार के लिए इस बार मधेपुरा जिले को केले की खेती के लिए 100 हेक्टेयर, आम के लिए 30 हेक्टेयर, अमरूद, लीची और पपीता के लिए 55 हेक्टेयर क्षेत्र का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
आवेदन के लिए ये कागजात हैं जरूरी
किरण भारती के मुताबिक, इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का कृषि विभाग से रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन नम्बर के साथ खतियाणी जमीन की स्थिति में वंशावली या फिर खुद के नाम से जमीन है तो उसका लगान रसीद, आधार कार्ड की छायाप्रति और बैंक पासबुक के साथ आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अगर बटाईदार किसान हैं, तो उन्हें जारी वर्ष का इकरारनामा लगाना होगा. इन सभी कागजातों के आधार पर 15 जुलाई तक किसान आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.