Bihar Caste Census Survey: बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. इस जनगणना के मुताबिक, पिछड़ा वर्ग के पास जनगणना का 27 फीसदी हिस्सा है और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 फ़ीसदी है.
Bihar Caste Census Survey: बिहार के जाति आधारित सर्वे के आंकड़े सावर्जनिक हो गए हैं. बिहार सरकार की तरफ से विकास आयुक्त विवेक सिंह, जिनके पास मुख्य सचिव का प्रभार है ने आज अन्य अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिपोर्ट जारी की. बिहार सरकार की तरफ से बिहार जाति आधारित गणना में कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 बताई गई है. इस जनगणना के मुताबिक, पिछड़ा वर्ग के पास जनगणना का 27 फीसदी हिस्सा है और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 फ़ीसदी है.
बिहार में जाति आधारित सर्वे रिपोर्ट
धर्म के आधार पर भी सामने आया आंकड़ा
बिहार में किस वर्ग की कितनी आबादी?
लालू ने बताया ऐतिहासिक क्षण
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा किआज गांधी जयंती पर इस ऐतिहासिक क्षण के हम सब साक्षी बने हैं. बीजेपी की अनेकों साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे को रिलीज किया.ये आँकडे वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक़्क़ी के लिए समग्र योजना बनाने एवं हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नज़ीर पेश करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘सरकार को अब सुनिश्चित करना चाहिए कि जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी हो। हमारा शुरू से मनाना रहा है कि राज्य के संसाधनों पर न्यायसंगत अधिकार सभी वर्गों का हो. केंद्र में 2024 में जब हमारी सरकार बनेगी तब पूरे देश में जातिगत जनगणना करवायेंगे और दलित, मुस्लिम, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी भाजपा को सता से बेदखल करेंगे.’