Paytm Fastag Account: आरबीआई (Reserve Bank of India) की तरफ से लिए गए एक्शन के बाद में पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytma Payment Bank)ग्राहकों के मन में कई सवाल है. कई लोगों के मन में अब यह चल रहा है कि कैसे नया फास्टैग (Fastag News) लेना है… और कैसे हम अपने अभी वाले फास्टैग को क्लोज कर सकते हैं? अगर आपको भी ऐसा कोई कंफ्यूजन है तो परेशान न हों. आप आसानी से अपने अभी वाले फास्टैग को डिएक्टिवेट करा सकते हैं.
IHMCL की तरफ से उन 32 बैंकों की सूची जारी की है, जहां से यूजर्स अपने लिए फास्टैग खरीद सकते हैं. अब करीब 2 करोड़ पेटीएम फास्टैग यूजर को किसी और प्लेटफॉर्म के जरिए फास्टैग लेना होगा.
ग्राहकों के लिए बढ़ाया समय
केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A के तहत Paytm की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस द्वारा संचालित पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank) पर कुछ व्यावसायिक प्रतिबंध लगाए थे. आरबीआई ने आगे कहा कि लोगों के हितों का ध्यान रखते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को थोड़ा और वक्त दिया जा रहा है.
किसी अन्य जमा की नहीं होगी अनुमति
RBI ने कहा कि इस दौरान किसी भी अन्य जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप की अनुमति नहीं दी जाएगी. 15 मार्च, 2024 के बाद ग्राहक खाते, प्रीपेड, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सभी सेवाएं बंद हो जाएंगी.
15 मार्च के बाद भी जारी रहेंगी ये सेवाएं
अगर कोई पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में रिफंड का इंतजार कर रहा है तो 15 मार्च, 2024 के बाद भी खाते में रिफंड, कैशबैक, पार्टनर बैंकों से स्वीप-इन या ब्याज की अनुमति दी गई है. साथ ही आप 15 मार्च के बाद भी इस अकाउंट से पैसों की निकासी कर सकते हैं. वॉलेट में जमा रकम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
पेटीएम ऐप के जरिए फास्टैग अकाउंट को कैसे डिएक्टिवेट करें-
- आपको सबसे पहले प्रोफाइल पर जाना होगा.
- इसके बाद में हेल्प एंड सपोर्ट पर क्लिक करना है.
- अब बैंकिंग सर्विसेज एंड पेमेंट ऑप्शन पर जाना है.
- इसके बाद में फास्टैग पर जाकर “Chat with us” के जरिए चैट करना है.
- यहां पर आपको डिएक्टिवेशन की रिक्वेस्ट करना है.
- फास्टैग पेटीएम पोर्टल के जरिए – लॉग इन करें और अपना फास्टैग नंबर एंटर करें.
- इसके बाद में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जरूरी डिटेल्स वेरिफाई करें.
- इसके बाद में हेल्प एंड सपोर्ट को सलेक्ट करें इसके बाद में “I Want to Close My Fastag Profile” पर जाना है और आपका फास्टैग बंद हो जाएगा.
आप नया फास्टैग कैसे खरीद सकते हैं?
नया फास्टैग ऑनलाइन खरीदने के लिए यूजर NHAI की वेबसाइट पर लिस्ट 32 बैंकों में से किसी को भी सलेक्ट कर सकते हैं या फिर आप NHAI के जरिए डारेक्ट ऑर्डर भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप “My FASTag” ऐप का इस्तेमाल करके अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी फास्टैग खरीद सकते हैं.
सम्बंधित ख़बरें:-
- Tax Savings: अब सीनियर सिटीजन्स को टैक्स बचाने का मिल गया बेस्ट ऑप्शन, यहाँ देखे..!
- NIA Recruitment 2024: एनआईए में Govt Job पाने का अच्छा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन
- Xiaomi 14 Ultra इस तारीख को होगा लांच, कई खास फीचर्स पहले ही हो गए लीक