वर्ष 2025 से ईपीएफओ मेंबर्स एटीएम (EPFO Members ATM) के माध्यम से पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिल सकती है। इसके लिए सरकार काम कर रही है। इसके लिए ईपीएफओ की ओर से लाभार्थियों को एक डेडिकेटेड या विशेष कार्ड दिया जाएगा। मौजूदा व्यवस्था के तहत EPFO के सदस्यों को अपने ऑनलाइन दावे के निपटान के लिए 7-10 दिन का इंतजार करना पड़ता है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को एटीएम के जरिये प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा निकालने की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए EPFO की ओर से लाभार्थियों को एक डेडिकेटेड या विशेष कार्ड दिया जाएगा। केंद्रीय श्रम मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि पीएफ संबंधी दावे के निपटान के बाद ही लाभार्थी सीधे एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे।
ऑनलाइन दावे के निपटान के लिए 7-10 दिन का इंतजार-(7-10 days waiting for online claim settlement)
मौजूदा व्यवस्था के तहत EPFO के सदस्यों को अपने ऑनलाइन दावे के निपटान के लिए 7-10 दिन का इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद यह पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दिया जाता है। डावरा ने बताया कि ईपीएफओ अपने सात करोड़ से ज्यादा सदस्यों को पीएफ की सेवाओं बैंकों की तरह उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है।
आइटी इन्फ्रास्ट्रक्चर मेंकुछ महीनों से लगातार सुधार कर रहे हैं- मंत्री-(We are continuously improving our IT infrastructure for the past few months- Minister
उन्होंने कहा कि इस समय हमारा ध्यान सूचना प्रौद्योगिकी (IT) इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने पर है। हम पिछले कुछ महीनों से लगातार सुधार कर रहे हैं। हार्डवेयर अपडेट होने के बाद जवरी 2025 में और अधिक सुधार देखने को मिलेंगे।
ईपीएफओ से दी जाती है ये सुविधा-(This facility is provided by EPFO)
डावरा ने कहा कि प्रणालीगत सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे प्रक्रियाएं अधिक आसान और कुशल बन सकें। EPFO की ओर से अपने सदस्यों को पीएफ के अलावा मेडिकल हेल्थ कवरेज, पेंशन और अपंगता की स्थिति में वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।
एटीएम से निकलेगा पीएफ का पैसा-(PF money will be withdrawn from ATM)
सुमिता डावरा ने यह भी कहा कि उम्मीद की जा सकती है कि वर्ष 2025 से EPFO मेंबर्स एटीएम के माध्यम से पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिले। इसके लिए सरकार काम कर रही है। EPFO की बेहतर सर्विस को लेकर उन्होंने कहा कि पीएफ प्रावधान के लिए हम आईटी सिस्टम को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले भी EPFO की सर्विस में कई सुधार किये गए हैं। इन सुधार में क्लेम में तेजी और सेल्फ क्लेम शामिल हैं।
क्या है ईपीएफओ का निकासी नियम-(What are the withdrawal rules of EPFO)
- EPFO के नियमों के अनुसार जॉब करते हुए सदस्य पूर्ण रूप से निकासी नहीं कर सकते हैं।
- अगर कोई व्यक्ति एक महीने से बेरोजगार है तब वह 75 फीसदी की निकासी कर सकती है।
- दो महीने तक बेरोजगार होने पर पीएफ फंड (PF Fund)से पूरा पैसा निकाल सकते हैं।