RBI – हाल ही में 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया है. दरअसल, कुछ स्टार मार्क वाले नोट मार्केट में सर्कुलेट हो रहे हैं, जिन्हें सोशल मीडिया (social media) पर नकली बताया जा रहा है. ऐसे में इस बात में कितनी सच्चाई है… आइए ये जान लेते है नीचे इस खबर में-
हाल ही में 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया है. दरअसल, कुछ स्टार मार्क वाले नोट मार्केट में सर्कुलेट हो रहे हैं, जिन्हें सोशल मीडिया (social media) पर नकली बताया जा रहा है. RBI ने स्पष्ट किया है कि ये नोट असली हैं और इसके इस्तेमाल में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. इस प्रकार की भ्रांतियों को दूर करने के लिए आरबीआई ने यह जानकारी साझा की, ताकि आम जनता को सही स्थिति का पता चल सके.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने कहा है कि ये नोट भी असली है और वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे बिल्कुल गलत हैं. बता दें, जब से सरकार ने दो हजार रुपये के नोटों का सर्कुलेशन बंद (note circulation) किया है 500 रुपये की नोटों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है.
वहीं, स्टार मार्क (star mark) वाले नोट आने के बाद से लोगों के बीच ये मुद्दा तेजी से चर्चा का विषय बन रहा था. मगर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्टेटमेंट जारी कर लोगों की सारी कंफ्यूजन को दूर कर दिया है. आइए बताते हैं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने क्या कहा…
RBI ने कही ये बात-
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी दी है कि 500 रुपये के नोटों पर मौजूद स्टार (*) मार्क असली हैं. ऐसी नोटों में 10 से लेकर 500 रुपये तक के विभिन्न सीरिज में 3 अक्षरों के बाद स्टार का निशान होता है. RBI के अनुसार, स्टार मार्क ये दर्शाता है कि यह नोट बदला हुआ या रीप्रिंट (reprint) किया गया है. इस प्रकार के नोट पूरी तरह से वैध और असली माने जाते हैं, जिससे लोगों को इनका उपयोग करने में कोई संदेह नहीं होना चाहिए.
पहले से चल रहे हैं स्टार मार्क वाले नोट-
RBI ने बताया कि स्टार मार्क वाले नोट साल 2006 से चल रहे हैं. इन करेंसी नोट को साल 2006 में शुरू किया गया था. शुरू में केवल स्टार चिन्ह् वाले 10, 20 और 50 रुपये के नोट छापे जाते थे. अब बड़े नोट भी छापे जाने लगे हैं. जब भी ऐसे करेंसी नोट (currency note) जारी किए जाते हैं, उनके पैकेट के ऊपर एक स्ट्रिप लगाई जाती है. उसके ऊपर लिखा होता है कि पैकेट में स्टार चिन्ह वाले नोट हैं ताकि इनकी पहचान की जा सके.
रीप्रिंट हुए स्टार मार्क वाले नोट-
स्टार मार्क वाले करेंसी नोटों को उन नोटों के बदले जारी किया गया है, जो छपाई के दौरान खराब हो गए थे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 100 नोटों की एक गड्डी प्रिंट करता है, जिसमें कुछ नोट सही प्रिंट नहीं होते. ऐसे नोटों को बदलने के लिए स्टार सीरीज (star series) लाई गई है. ये नोट रीप्रिंट किए गए हैं और इनकी वैल्यू अन्य नोटों के समान होती है. यदि आपको कहीं से स्टार सीरीज वाला कोई करेंसी नोट प्राप्त होता है, तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है. ये नोट पूरी तरह से सुरक्षित और असली हैं. इनका उद्देश्य केवल खराब नोटों का स्थान लेना है, जिससे मुद्रा की वैधता और विश्वसनीयता बनी रहे