Home Business FD interest rate : सीनियर सिटीजन की हुई मौज, एफडी पर ये...

FD interest rate : सीनियर सिटीजन की हुई मौज, एफडी पर ये बैंक दे रहा 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज

0
FD interest rate : सीनियर सिटीजन की हुई मौज, एफडी पर ये बैंक दे रहा 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज

FD Rates : फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना निवेश का एक सुरक्षित तरीका माना जाता है। अगर आप निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए निवेश का एक शानदार तरीका हो सकता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करके आप काफी कम समय में ही बंपर रिटर्न पा सकते हैं। कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट (higher return fd schemes) पर 9 प्रतिशत तक ब्याज दे रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं सीनियर सिटीजन के लिए सबसे शानदार एफडी स्कीम के बारे में।

हर कोई चाहता है कि वो काफी कम समय में ही बंपर रिटर्न की प्राप्ति करें। इसके अलावा वो एक ऐसी जगह पर निवेश करें जहां से उन्हें पैसों की सिक्योरिटी मिले। ऐसे में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit investment) आपके लिए निवेश का एक शानदार विकल्प हो सकता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करके आप काफी कम समय में ही अपने जमा किये गए पैसों पर ब्याज पा सकते हैं। आइए जानते हैं उन पांच बैंको के बारे में जो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर शानदार रिटर्न दे रहे हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने के फायदे-

जानकारी के लिए बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना निवेश (Fixed return scheme) का एक सेफ और फायदेमंद ऑप्शन हो सकता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने पर आपको इंटरेस्ट दिया जाता है। इसमें जमा राशि को तय समय तक बैंक में रखने पर आपको बैंक द्वारा गारंटीड रिटर्न दिया जाता है। यह उनके लिए अच्छा विकल्प (Best FD scheme) हो सकता है जो अपनी बचत को सुरक्षित रखते हुए उस पर निश्चित लाभ की प्राप्ति करना चाहते हैं।

रेपो रेट में होगा बदलाव-

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक 7 फरवरी को आयोजित की गई है। इस बैठक में रेपो (repo rate) दरों पर फैसला लिया जाएगा। आरबीआई की इस बैठक से पहले देश के कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD intrest) की ब्याज दरों में बदलाव किये जाएगें। जनवरी में यूनियन बैंक, पीएनबी, एक्सिस बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, कर्नाटक बैंक और फेडरल बैंक ने एफडी पर नई दरों को लागू कर दिया है। यह नए बदलाव आम नागरिकों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू किये जाएंगे।

पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है शानदार ब्याज-

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी 303 दिनों की एक नई FD पीरियड की शुरुआत की है। इसमें 7 प्रतिशत ब्याज दर दिया जा रहा है। वहीं आम नागरिकों को 506 दिन की FD कराने पर 6.7 प्रतिशत का ब्याज दर (FD return in PNB) ऑफर किया जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक की ये नई ब्याज दर 1 जनवरी से लागू हो गई है। PNB आम नागरिकों (FD intrest rate for citizen) के लिए सात दिनों से लेकर दस साल तक की FD का विकल्प देता है। जिस पर आपको 3.50 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दर दिया जाता है।पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सबसे अधिक ब्याज दर 400 दिन की FD पर दिया जाता है जोकि 7.25 प्रतिशत है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी है शामिल-

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में 3 करोड़ रुपये से कम की फिक्सड डिपॉजिट (best FD scheme) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। ऐसे में अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पीरियड (FD in union bank of india) पर आपको 3.5 प्रतिशत से 7.30 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट रेट दिया जाएगा। इसके अलावा अगर आम नागरिकों के लिए एफडी पर रिटर्न की बात करें तो 456 दिनों के लिए सबसे अधिक 7.30 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है।  वाली FD उपलब्ध है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI new intrest rate) की ये नई ब्याज दरें 1 जनवरी से लागू होने वाली है।

कर्नाटक बैंक में मिल रहा है इतना रिटर्न-

कर्नाटक बैंक की बात करें तो इस बैंक ने भी अपनी फिक्सड डिपॉजिट (Karnataka Bank FD scheme) की स्कीमों के ब्याज दरों में बदलावा कर दिया है। कर्नाटक बैंक द्वारा आम नागरिकों को अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पीरियड के लिए 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। बैंक (Karnataka Bank FD Interest Rates) 375 दिनों के लिए सबसे अधिक 7.50 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है। कर्नाटक बैंक की ये नई दरें 2 जनवरी से लागू हो चुकी हैं।

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक में ये हैं ब्याज दरें-

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (Shivalik Small Finance Bank) द्वारा भी अपनी फिक्सड डिपॉजिट (FD) के ब्याज दरों को अपडेट कर दिया गया है। शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा ये ब्याज दर 22 जनवरी से लागू कर दिये गए है। बैंक द्वारा आम नागरिकों के लिए एफडी पर इंटरेस्ट रेट 3.50 प्रतिशत से लेकर 8.80 प्रतिशत तक ब्याज दर दिया जा रहा है। वहीं विरिष्ठ नागरिकों (SFB FD scheme for senior citizen) के लिए यह दर 4 प्रतिशत से 9.30 प्रतिशत तक कर दी गई है। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी भी दे दी है।

एक्सिस बैंक ने बदली ब्याज दरें-

एक्सिस बैंक ने भी 3 करोड़ रुपये से कम के फंड के लिए फिक्सड डिपॉजिट (Axis Bank FD Schme) ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। बैंक द्वारा अब आम नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी (Axis Bank FD returns) पर 3 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दर दिया जाता है। एक्सिस बैंक द्वारा नए ब्याज दर 27 जनवरी से लागू हैं।

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.

Exit mobile version