Work From Home: IT Industry को जिस ‘Work From Home’ की सुविधा ने सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया. कंपनियों के कामकाज पर जिसने असर नहीं पड़ने दिया. अब वही Work From Home कंपनियों को परेशान करने लगा है. देश की सबसे बड़ी IT company TCS ने भी साफ कर दिया है कि Employees को ऑफिस आना चाहिए.
खबर के मुताबिक, कर्मचारियों की संख्या, रेवेन्यू और प्रॉफिट के मामले में TCS सबसे बड़ी Indian software निर्यातक कंपनी है। कंपनी प्रमुख का यह बयान उस रिपोर्ट के बीच आया है जिसमें कहा गया है कि सॉफ्टवेयर उद्योग अपने प्रमुख बाजारों से मांग कम होने के कारण नियुक्तियों में नरमी बरत रहा है और उनमें से कुछ तो कैंपस में छात्रों को किए गए ऑफर से भी पीछे हट रहे हैं।
IT companies के शीर्ष निकाय नैसकॉम (National Association of Software and Services Companies) ने पिछले सप्ताह कहा था कि उद्योग ने वित्त वर्ष 2023-24 में सिर्फ 60,000 नौकरियां दी। इससे कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 54.3 लाख हो गई।
घर से काम करने पर उठाए सवाल
कृतिवासन ने यह भी कहा कि कंपनी सतर्क रुख अपनाए हुए है लेकिन साथ ही मध्यम से लंबी अवदि में आशावादी भी बनी हुई है। कर्मचारियों के दफ्तर से काम करने के लिए कंपनी के दबाव के बारे में, TCS प्रमुख ने कहा कि सहकर्मियों और वरिष्ठों को काम पर देखकर महत्वपूर्ण सीख मिलती है और अगर लोग घर से काम करते हैं तो ऐसे सबक नहीं सिखाए जा सकते हैं। उनका कहना है कि घर से काम करना/हाइब्रिड मॉडल व्यक्तिगत रूप से और संगठनों दोनों के लिए आगे बढ़ने का सही तरीका नहीं है।
अत: हमें अधिक काम के लिए और अधिक लोगों की आवश्यकता है. वास्तव में, हमारा हायरिंग को कम करने का कोई इरादा नहीं है. हम Employees को उसी तरह से काम पर रखना जारी रखेंगे जैसे हम कर रहे हैं. बस हमें हायरिंग की प्रोसेस को बदलना होगा.
सम्बंधित ख़बरें:-
- Weather Report: इन 50 जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश, अलर्ट जारी
- Driving License Update: एक्सपायर ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर परिवहन मंत्रालय ने जारी किया नया आदेश
- Passport applications: इन जिलों के आवेदक ध्यान दें, 10,000 से अधिक पासपोर्ट आवेदनों की फाइल होने जा रही है बंद