NPCI News Rule For UPI Transaction: कई बार लोग गलत लोगों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, NPCI ने UPI से जुड़ा एक नियम जारी किया है.
NPCI News Rule For UPI Transaction: आजकल कैश का इस्तेमाल काफी कम हो गया है. अब लोग हर छोटे-बड़े ट्रांजैक्शन के लिए डिजिटल पेमेंट करते हैं. आज देश में UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के जरिए रोजाना करोड़ों ट्रांजैक्शन होते हैं. UPI पेमेंट के जरिए महज कुछ सेकंड में पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पहुंच जाता है.
लेकिन कई बार लोग गलत लोगों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI से जुड़ा एक नियम जारी किया है. आइए आपको बताते हैं क्या है ये नियम.
NPCI UPI पेमेंट को लेकर लाया नया नियम
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI एक नया नियम लेकर आया है। जिसके तहत आपका पैसा गलत हाथों में नहीं जाएगा। आपको बता दें कि UPI के जरिए P2P यानी पीयर टू पीयर और P2PM यानी पीयर टू पीयर मर्चेंट। अब किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन करने पर अकाउंट होल्डर का सिर्फ वही नाम दिखेगा जो CBS यानी कोर बैंकिंग सिस्टम में रजिस्टर्ड होगा।
इसका मतलब है कि पेमेंट करते समय आपको वही नाम दिखेगा जो बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है। भले ही उस व्यक्ति का नंबर आपके फोन में किसी और नाम से सेव क्यों न हो। कई बार लोगों के अलग-अलग नाम होने की वजह से कन्फ्यूजन होता है और इस वजह से पैसे गलत अकाउंट में चले जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यह नया नियम 30 जून 2025 से सभी UPI ऐप्स के लिए लागू हो जाएगा।
अगर UPI के जरिए गलत अकाउंट में पैसा चला जाए तो क्या होगा?
कई बार बहुत सावधानी से ट्रांजैक्शन करने पर भी कुछ गड़बड़ हो जाती है। अगर आपने भी गलती से किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे भेज दिए हैं, तो सबसे पहले आपको उस व्यक्ति से संपर्क करना होगा और उसे बताना होगा कि आपने गलती से उसके अकाउंट में पैसे भेज दिए हैं। ऐसे में इस बात की संभावना बहुत कम होती है कि वह आपके पैसे वापस करेगा। लेकिन कई बार पैसे वापस मिल जाते हैं।