
Savings Account Rule : अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. क्या आप जानते हैं कि बचत खाते में भी पैसे रखने की एक सीमा (limit) तय होती है? इस सीमा से ज़्यादा पैसे रखने पर आपको परेशानी हो सकती है… आइए नीचे खबर में जान लेते है इससे जुड़ा आरबीआई का नियम-
Saving upto 5 lakh अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. क्या आप जानते हैं कि बचत खाते में भी पैसे रखने की एक सीमा (limit) तय होती है? इस सीमा से ज़्यादा पैसे रखने पर आपको परेशानी हो सकती है, क्योंकि अगर कोई बैंक डूबता है तो आपके सिर्फ 5 लाख रुपये तक ही सुरक्षित रहते हैं. इससे ज़्यादा की राशि आपको वापस नहीं मिलेगी. इसलिए अपने बचत खाते में पैसे जमा करते समय इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है.
साल 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2020 में एक नियम में बदलाव किया था.उन्होंने कहा था कि बैंकों में रखी आपकी 5 लाख रुपए तक की ही रकम सेफ मानी जाएगी. इससे पहले ये रकम 1 लाख रुपए थी. आइये समझते हैं अगर आप इससे ज्यादा पैसे रखेंगे तो क्या होगा?
DICGC ने बढ़ाई रकम-
2020 में, सरकार ने डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) एक्ट में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया. इस संशोधन के तहत, संकटग्रस्त या दिवालिया हुए बैंकों के अकाउंट होल्डर्स (account holders) को डिपॉजिट इंश्योरेंस का क्लेम 90 दिनों के भीतर मिल सकेगा. इसका मतलब है कि अगर कोई बैंक दिवालिया होता है या उस पर मॉरेटोरियम लगाया जाता है, तो जमाकर्ता DICGC नियमों के तहत अपने 5 लाख रुपये तक की राशि 90 दिन के अंदर वापस ले सकेंगे. सरकार ने डिपॉजिट पर इंश्योरेंस कवरेज (DICGC Insurance Premium) को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये भी कर दिया था.
कैसे मिलेगा कितना पैसा?
किसी भी बैंक में इंडिविजुअल के सारे एकाउंट्स को मिलाकर पांच लाख रुपए की गारंटी होती है. मतलब अगर आपने एक ही बैंक में 5 लाख रुपए की FD (Fixed deposit) करा रखी है उसी अकाउंट (account) में 3 लाख रुपए भी सेव कर रखे हैं तो बैंक डूबने पर आपको सिर्फ 5 लाख ही वापस मिलेगा. मतलब, आपके खाते में चाहें जितने भी पैसे हों आपकी सिर्फ 5 लाख तक ही रकम सेफ मानी जाएगी और उतना ही 5 लाख आपको वापस मिलगा.
कैसे बचा सकते हैं अपना पूरा पैसा?
भारत में बैंक दिवालिया होने का जोखिम कम है, लेकिन फिर भी अपने पैसों को अलग-अलग बैंकों में रखकर आप इसे और कम कर सकते हैं. डिपॉजिट बीमा कवर (deposit bima cover) को ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया गया है, और भविष्य में इसके बढ़ने की उम्मीद है. अब, बैंक आपके पैसे की सुरक्षा के लिए हर ₹100 के डिपॉजिट पर 12 पैसे का प्रीमियम देंगे, जिससे आपकी जमा राशि अधिक सुरक्षित रहेगी.
Bank Licence Cancelled : एक और बड़े बैंक का लाइसेंस रद्द, जाने ग्राहकों के जमा पैसों का क्या होगा