1 मई से एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों, एटीएम चार्ज, रेलवे टिकट के नियमों, ईंधन की कीमतों और बैंकिंग सेवाओं में बदलाव होने जा रहा है। इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा।
1 मई से नया महीना शुरू हो गया है, सैलरी अब अकाउंट में क्रेडिट होनी शुरू हो जाएगी, वहीं महीने की शुरुआत में पांच बड़े नियम बदलने जा रहे हैं। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।
1 मई से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों, एटीएम से पैसे निकालने के चार्ज, रेलवे टिकट के नियम, ईंधन की दरों और बैंकिंग सेवाओं में बड़े बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं एटीएम से लेकर एलपीजी तक कौन से नियम बदल गए हैं और इसका आप पर क्या असर होगा।
1. एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में होगा बदलाव
हमेशा की तरह तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। पिछले महीने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी की गई थी, जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इसलिए उपभोक्ता इस साल 1 मई को घरेलू सिलेंडर की नई कीमतों पर ध्यान दे रहे हैं।
2. एटीएफ, सीएनजी और पीएनजी की दरों में बदलाव-(Change in rates of ATF, CNG and PNG)
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एविएशन फ्यूल यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) के साथ-साथ सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव करती हैं। एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी होने पर हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी, जबकि सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी का असर घरेलू गैस का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
3. एटीएम ट्रांजेक्शन महंगा हो जाएगा-(ATM transactions will become expensive)
1 मई 2025 से बैंक के बाहर एटीएम (इंटरबैंक एटीएम) से पैसे निकालने पर लगने वाले शुल्क में बढ़ोतरी हो जाएगी। अब हर ट्रांजेक्शन पर 17 रुपये की जगह 19 रुपये लगेंगे। अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम पर अपना बैलेंस चेक करते हैं तो आपको 7 रुपये (पहले 6 रुपये) देने होंगे।
एचडीएफसी बैंक के मुताबिक, फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट के बाद ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये+जीएसटी की जगह 23 रुपये+जीएसटी देना होगा। पीएनबी और इंडसइंड बैंक के एटीएम से भी पैसे निकालने पर 23 रुपये लगेंगे।
4. रेलवे टिकट बुकिंग के लिए नई शर्तें-(New conditions for railway ticket booking)
1 मई से वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होंगे। इसका मतलब है कि वेटिंग टिकट पर आप स्लीपर कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही एडवांस बुकिंग की अवधि 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है।
5. ‘एक राज्य-एक आरआरबी’ योजना लागू-(‘One State-One RRB’ scheme implemented)
देश के 11 राज्यों में 1 मई से ‘एक राज्य, एक आरआरबी’ (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) योजना लागू की जाएगी। इसमें प्रत्येक राज्य के सभी आरआरबी बैंकों को मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा। इससे ग्राहकों को अधिक सुविधाएं, एकीकृत सेवाएं और बैंकिंग प्रक्रियाओं में आसानी होगी। यह योजना उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में लागू की जाएगी।
EPFO ने दी बड़ी खुशखबरी! ऑटो सेटेलमेंट एडवांस क्लेम 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुआ