भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. दरअसल, पेटीएम यूपीआई सर्विसेस अगर पेटीएम पेमेंट से लिंक है तो वो 15 मार्च के बाद नहीं चलेगी. अगर इस सर्विस को जारी रखना है तो ग्राहकों और मर्चेंट को अपने पेटीएम यूपीआई को किसी और बैंक से लिंक करना होगा. पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड इसके लिए 4-5 बैंकों से संपर्क में है.
Paytm Payment Bank को लेकर बिग अपडेट
इस बीच आरबीआई ने पेटीएम की UPI सेवा को बरकरार रखने के लिए NPCI से जरूरी कदम उठाने को कहा है. Paytm यूपीआई (Paytm UPI) यूजर्स के लिए यह अच्छी खबर है. केंद्रीय बैंक ने एनपीसीआई को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पेटीएम ऐप से सर्विस बरकरार रहे, इसके लिए NPCI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर हाई वॉल्यूम के यूपीआई ट्रांजेक्शन्स की क्षमता रखने वाले बैंकों के सर्टिफिकेशन की सुविधा प्रदान करे. RBI ने डिजिटल पेमेंट का ऑपरेशन देखने वाली संस्था NPCI से कहा है कि @paytm हैंडल दूसरे नये बैंको में माइग्रेट किया जाए.
कस्टमर्स को वैकल्पिक व्यवस्था करने की नसीहत
आरबीआई ने कहा कि यूपीआई हैंडल का माइग्रेशन केवल उन्हीं कस्टमर्स मर्चेंट्स पर लागू होगा जो @Paytm यूपीआई हैंडल का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिनका यूपीआई हैंडल @Paytm के अलावा दूसरा हैंडल है उनपर ये फैसला लागू नहीं होगा. आरबीआई ने कहा कि जिन कस्टमर्स कै अकाउंट या वॉलेट पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ है उन्हें ये सलाह दी जाती है कि वे 15 मार्च 2024 तक दूसरे बैंक के साथ वैकल्पिक व्यवस्था कर लें. आरबीआई ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के तरफ से जारी किए गए जिन कस्टमर्स के पास फास्टटैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड्स है वे भी किसी परेशानी से बचने के लिए 15 मार्च 2024 से पहले वैकल्पिक अरेजमेंट कर लें.
इसके अलावा आरबीआई ने अपने आदेश में NCPI को पेटीएम की यूपीआई सर्विस के ग्राहकों और मर्चेंट की मदद करने को भी कहा है, ताकि वो आसानी से थर्ड पार्टी बैंक के साथ अपने पेटीएम यूपीआई को मर्ज कर सकें. आरबीआई ने कहा है कि एनसीपीआई पेटीएम यूजर्स को 4 से 5 बैंकों का ऑप्शन प्रदान करने में मदद करे, जिससे वह आसानी से अपना यूपीआई अकाउंट नए बैंक से लिंक कर सके और अपनी यूपीआई सर्विस को 15 मार्च के बाद जारी रख सके.