EPFO ने PF निकालने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अब कैंसल चेक या बैंक अकाउंट के कन्फर्मेशन की जरूरत नहीं होगी। इस बदलाव से 8 करोड़ सदस्यों को फायदा होगा और क्लेम सेटलमेंट में तेजी आएगी। पहले यह सुविधा कुछ सदस्यों को ही मिलती थी।
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ निकालने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अब अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पीएफ निकालना चाहता है तो उसे कैंसल चेक की फोटो अपलोड करने या नियोक्ता से बैंक खाते का सत्यापन कराने की जरूरत नहीं होगी। इस बदलाव से करीब 8 करोड़ ईपीएफओ सदस्यों को फायदा होगा और दावों का निपटान तेजी से होगा। साथ ही नियोक्ताओं के लिए भी प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
पहले EPFO सदस्यों को ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए अपने बैंक खाते से जुड़े चेक या पासबुक की फोटो अपलोड करनी होती थी। इसके अलावा नियोक्ता को भी उस खाते का सत्यापन करना होता था। लेकिन अब ये दोनों जरूरतें खत्म कर दी गई हैं जिससे दावा प्रक्रिया और सरल हो गई है। श्रम मंत्रालय ने कहा कि यह बदलाव खास तौर पर ईपीएफओ सदस्यों के लिए ‘जीवन सुगमता’ और नियोक्ताओं के लिए ‘कारोबार सुगमता’ सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।
यह सुविधा सबसे पहले 28 मई 2024 से चुनिंदा केवाईसी-अपडेट सदस्यों के लिए परीक्षण के आधार पर शुरू की गई थी। इस दौरान 1.7 करोड़ से अधिक ईपीएफओ सदस्यों ने इसका लाभ उठाया। सफल परीक्षण के बाद अब यह सुविधा सभी सदस्यों के लिए लागू कर दी गई है, जिससे पीएफ निकालने की प्रक्रिया पहले से तेज और आसान हो गई है।
EPFO क्या है
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भारत सरकार का एक प्रमुख संगठन है, जो देश के कर्मचारियों के भविष्य निधि (PF) से जुड़े मामलों का प्रबंधन करता है। यह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन काम करता है और इसका मुख्य उद्देश्य संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।
EPFO की मुख्य विशेषताएं
Provident Fund (PF) Account– ईपीएफओ हर कर्मचारी के वेतन से एक निश्चित राशि काटकर पीएफ खाते में जमा करता है, जिसमें नियोक्ता भी योगदान देता है।
Pension Scheme- कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) भी ईपीएफओ के अंतर्गत आती है, जो रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्रदान करती है।
Insurance Scheme- इसमें कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (EDLI) योजना भी शामिल है, जो कर्मचारी की मृत्यु पर परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
Online Services– ईपीएफओ ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक, पीएफ ट्रांसफर और निकासी जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।
UAN Number – ईपीएफओ हर कर्मचारी को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) देता है, जिसके जरिए वह कभी भी अपने पीएफ की जानकारी हासिल कर सकता है।
PPF Account New Rule : अब इस काम के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क, वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश