NHAI ने अपडेट की FASTag प्रोवाइडर लिस्ट, Paytm Payments Bank हुआ बाहर

0
417

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) पर प्रतिबंध लगा दिया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के बैन होने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इसे पीपीबीएल को फास्टैग (Fastag) सर्विस देने वाले बैंकों की लिस्ट से बाहर कर दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

इसके बाद एनएचएआई ने फास्टैग सर्विस देने वाले बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की सूची को अपडेट किया है। अगर आप भी पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास मौका है। आप फास्टैग को पोर्ट या फिर डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

चलिए, जानते हैं कि एनएचआई के संशोधित सूची के अनुसार कौन-से बैंक या एनबीएफसी में फास्टैग सर्विस उपलब्ध है।

इन बैंक में मिलेगी फास्टैग सर्विस

  1. एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payment Bank)
  2. एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank)
  3. बंधन बैंक
  4. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)
  5. केनरा बैंक (Canara Bank)
  6. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  7. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  8. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)
  9. इंडसइंड बैंक
  10. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  11. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  12. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
  13. यस बैंक
  14. इलाहाबाद बैंक
  15. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
  16. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  17. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
  18. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  19. सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड
  20. फेडरल बैंक
  21. फिनो पेमेंट बैंक
  22. इंडियन बैंक (Indian Bank)
  23. इंडियन ओवरसीज बैंक
  24. कर्नाटक बैंक
  25. साउथ इंडियन बैंक
  26. सिंडिकेट बैंक
  27. यूको बैंक

इन बैंकों और एनबीएफसी संस्था के अलावा कई और बैंकों में भी फास्टैग सर्विस उपलब्ध है।

पेटीएम फास्टैग यूजर क्या करें

अभी भी कई यूजर पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में यूजर 15 मार्च से पहले कंपनी से सिक्योरिटी मनी का रिफंड ले सकते हैं। रिफंड के लिए उन्हें पेटीएम फास्टैग कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करना होगा।

यूजर को फास्टैग हटाने यानी कि डिएक्टिवेट करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। रिक्वेस्ट के बाद यूजर के पास एक टेक्स्ट मैसेज में लिंक आएगा। इस लिंक पर क्लिक करना है। अब उन्हें अपने काप का नंबर सेलेक्ट करना होगा और कार की विंडस्क्रीन से फास्टैग को हटाना होगा।

कार की विंडस्क्रीन से फास्टैग हटाने के प्रोसेस को फास्टैग क्लोजर कहा जाता है। इसके बाद यूजर को यह फोटो पेटीएम ऐप पर अपलोड करनी होगी। इस तरह फास्टैग रिमूव हो जाएगा और यूजर को फास्टैग सिक्योरिटी अमाउंट वापस मिल जाएगा।

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.