LIC Pension Plan: मौजूदा समय में निवेशकों की तरफ से पेंशन प्लान के तहत तेजी से निवेश किया जा रहा है. इसी को देखते हुए अब एलआईसी ने अपना नया पेंशन प्लान ‘स्मार्ट’ पेश किया है. आइए जानते हैं डिटेल-
Smart Pension Plan: पब्लिक सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी नई पेंशन योजना, स्मार्ट पेंशन प्लान (Smart Pension Plan) लॉन्च की है. यह योजना व्यापक, लचीला और सुरक्षित पेंशन सॉल्यूशन मुहैया कराती है.
यह अलग-अलग वित्तीय स्थितियों के अनुरूप है, जिससे रिटायर लोगों और उनके परिवारों के लिए एक विश्वसनीय इनकम सुनिश्चित की जा सकती है. एलआईसी का स्मार्ट पेंशन प्लान नॉन-पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड, पर्सनल / ग्रुप, सेविंग और इमीडिएट एन्युटी प्लान है जिसे अलग-अलग रिटायरमेंट वाली जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है.
पॉलिसी के लाभ गारंटीड और निश्चित
यह एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट है जिसके तहत मौत या जीवित रहने पर देय लाभ गारंटीकृत और निश्चित होते हैं. यह योजना अलग-अलग वित्तीय जरूरतों और रिटायरमेंट लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कई सालाना विकल्प मुहैया करती है. ग्राहक अपनी लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प चुन सकते हैं. एलआईसी के बयान के अनुसार पॉलिसी की शर्तों के अनुसार आंशिक या पूर्ण निकासी के लिए कई नकदी ऑप्शन उपलब्ध हैं. पेंशन योजना के तहत न्यूनतम खरीद मूल्य एक लाख रुपये है. आइए जानते हैं नई पेंशन पॉलिसी के फीचर्स-
उम्र सीमा
इस प्लान में शामिल होने की न्यूनतम उम्र 18 साल है. इसके आधार पर युवा निवेशक जल्दी प्लानिंग करना शुरू कर सकते हैं. इसमें एंट्री करने की अधिकतम उम्र सीमा 65 से 100 साल तक है, जो चुने गए एन्युटी ऑप्शन पर निर्भर करती है. इस कारण यह योजना अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है.
फ्लेक्सिबल एन्युटी ऑप्शन
इस पॉलिसी के तहत एन्युटी ऑप्शन को चुनने की आसानी है. सिंगल लाइफ एन्युटी में पॉलिसीहोल्डर को जीवनभर के लिए एन्युटी पेमेंट करने का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा ज्वाइंट लाइफ एन्युटी में एन्युटी पेमेंट प्राइमरी पॉलिसीहोल्डर और सेकेंडरी पॉलिसीहोल्डर (जैसे पति या पत्नी) दोनों के लिए जारी रहे.
इंसेटिव की सुविधा
मौजूदा पॉलिसीहोल्डर के लिए इसके तहत इंसेटिव की सुविधा दी गई है. एलआईसी के मौजूदा पॉलिसीहोल्डर और दिवंगत पॉलिसीहोल्डर के नॉमिनी / बेनिफिशियरी को अच्छी सालाना दर दी जाती हैं. जिससे यह योजना लॉयल कस्टमर के लिए ज्यादा फायदेमंद बनती है. पॉलिसी से जुड़े कुछ और फायदे इस प्रकार हैं-
> पॉलिसी के तहत आंशिक या पूरा पैसा निकालने (विड्रॉल) का ऑप्शन देती है. जिससे जरूरत पड़ने पर पॉलिसीहोल्डर को फाइनेंशियल मिलती है.
> फ्लेक्सिबल एन्युटी पेमेंट मोड के तहत पॉलिसीहोल्डर अपनी पसंद का पेमेंट करने का तरीका चुन सकते हैं. इसमें आप हर महीने, तीन महीने, छह महीने या एक साल में पेमेंट कर सकते हैं. एन्युटी की किस्त की राशि चुने गए तरीके के आधार पर तय की जाती है.
> नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) मेंबर तुरंत एन्युटी चुनने का विकल्प चुन सकते हैं. इससे रिटायरमेंट आमदनी में सुचारू रूप से बदलाव हो सके.
> दिव्यांगजन पर आश्रित व्यक्तियों के लिए इसमें ऑप्शन दिया गया है. इस योजना में दिव्यांगजन पर आश्रित लोगों के लिए फाइनेंशियल बेनिफिट सुरक्षित करने का विकल्प शामिल है, जिससे उनकी लॉन्गटर्म वित्तीय भलाई सुनिश्चित होती है.
> पॉलिसीहोल्डर पॉलिसी जारी होने की तारीख से तीन महीने बाद या फ्री-लुक पीरियड के बाद (जो भी बाद में हो) लोन ले सकते हैं. लोन की उपलब्धता कुछ खास एन्युटी ऑप्शन और शर्तों के अधीन है.
इसके तहत मिनिमम पॉलिसी आप एक लाख रुपये की खरीद सकते हैं. हालांकि अधिकतम खरीद की कोई लिमिट नहीं दी गई है. हालांकि, बोर्ड की तरफ से अनुमोदित अंडरराइटिंग पॉलिसी के अनुसार अधिकतम खरीद मूल्य स्वीकार्यता के अधीन होगा. मिनिमम एन्युटी चुने गए एन्युटी भुगतान के तरीके के आधार पर कम से कम एन्युटी अमाउंट 1,000 रुपये महीना, 3,000 रुपये तिमाही, 6,000 रुपये छमाही और और 12,000 रुपये सालाना है. अधिकतम एन्युटी की कोई लिमिट नहीं है.
पॉलिसी होल्डर की मौत और जीवित रहने के फायदे
पॉलिसी होल्डर के जिंदा रहने पर लाभ और पेमेंट पॉलिसी की शुरुआत में चुने गए एन्युटी ऑप्शन पर निर्भर करेंगे. विभिन्न एन्युटी ऑप्शन अलग-अलग जीवित रहने के लाभ प्रदान करते हैं, जिनमें जीवन भर नियमित भुगतान या योजना की शर्तों के अनुसार अन्य विशिष्ट लाभ शामिल हो सकते हैं.
यदि पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी व्यक्ति या लाभार्थी को भुगतान खरीद के समय चुने गए विकल्प के आधार पर निर्धारित किया जाएगा. मृत्यु लाभ के भुगतान के लिए चुने गए विकल्प एकमुश्त राशि, मृत्यु लाभ का वार्षिकीकरण, किश्तों में भुगतान, तरलता विकल्प, एडवांस एन्युटी ऑप्शन या एन्युटी ऑक्यूमिलेशन ऑप्शन बनाती है.