Today’s Cold Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। अभी ये ठंड लोगों को और परेशान करेगी। कई राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश होने का अलर्ट भी जारी कर दिया है।
वहीं, कई राज्यों में सूरज की तपिश के कारण तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली थी जो गुरुवार से लुढ़क सकता है। यानी कि गुरुवार को अगर बारिश होती है तो कई राज्यों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। साथ ही इस दौरान भयंकर ठंड भी लोगों को परेशान कर सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मौसम विभाग ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए क्या अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में होगी बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कड़ाके की ठंड के बाद अब बारिश भी अपना कोहराम मचाने के लिए तैयार है। बुधवार रात से ही बारिश होने की संभावना बढ़ गई है। यहां बादलों की गरजन शुरू हो चुकी है। हालांकि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार तापमान बढ़ रहा था, लेकिन अगर गुरुवार को बारिश होती है तो यहां के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। ऐसे में अगर आपने स्वेटर रख दिए हैं तो उन्हें फौरन निकाल लें। ताकि ठंड से बचा जा सकें।
पहाड़ों में बर्फबारी जारी
मैदानी इलाकों में मौसम बदल रहा है, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश की भी संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख के कुछ हिस्सों में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे यहां के तापमान में गिरावट आई है। कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। हालांकि बर्फ से ढंके पहाड़ों को देखने के लिए सैलानी इन पहाड़ी राज्यों का रुख कर रहे हैं।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार यानी 23 जनवरी से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर, चंढीगढ़ में बारिश होने की संभावना है। जिस कारण यहां ठंड में इजाफा हो सकता है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालय भाग यानी जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड वाले क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश और ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। ऐसे में आपको वेदर अपडेट देखकर ही बाहर निकलना चाहिए।
यहां हो रही है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।