
Weather Alert : देश भर के कई इलाकों में मौसम अपना रुख दिखाता जा रहा है। कई जगह पर लू चल रही है तो कई जगहों पर बरसात के बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है कि कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है। आइए खबर में जानते हैं आने वाले दिनों में आपके यहां कैसा रहेगा मौसम।
IMD Rain Alert गर्मी की शुरुआत अबकी बार कुछ पहले ही शुरू हो गई है। देश के कई इलाकों में रोजाना चल रही गर्म हवाओं ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है। लेकिन हाल ही में मौसम विभाग ने एक राहत भरा अपडेट जारी किया है और बताया है कि अगले 48 घंटे में कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
देश के मौसम का हाल एक बार फिर बदल गया है। बीते एक सप्ताह से कई राज्यों में भारी बारिश-आंधी के बाद एक एक बार फिर गर्मी (weather updates) का पारा चढ़ने लगा है। हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
IMD ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि असम, मेघालय समेत दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा बंगाल, ओडिशा, झारखंड-बिहार समेत कई और राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। इसके अलावा तेज हवा चलने के भी आसार है।
नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक
आज यानी 16 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने वाली है। यह एक ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ माना जा रहा है। इसके कारण कई राज्यों का मौसम प्रभावित हो सकता है। IMD का अनुमान है कि 16 से 20 अप्रैल तक इसका असर उत्तर भारत के कई राज्यों में दिख सकता है। नये पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर 18 और 19 अप्रैल को दिख सकता है। उस समय इसकी तीव्रता चरम पर होगी।
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग का (Weather Alert) अनुमान है कि पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी भारत में बारिश आंधी का दौर जारी रहेगा। आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों तक छिटपुट से मध्यम बारिश की संभावना (chances of rain) है। गरज-चमक के साथ बिजली कड़कने का अनुमान है। 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।
इन राज्यों में अगले 48 घंटे में बारिश के आसार
देश के कई राज्यों में आज से लेकर अगले 48 घंटों के दौरान बारिश का अनुमान IMD ने जाहिर किया है। आईएमडी के मुताबिक 16 अप्रैल को भी ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है। 16 से 18 अप्रैल को असम, मेघालय में भारी बारिश की संभावना (possibility of heavy rain) है।
17 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है। 18-20 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर दिखेगा। इसके अलावा 18 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। 18 से 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।
दक्षिण भारत में बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD latest updates) ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है। विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट से लेकर हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाओं का दौर भी जारी रहेगा।
मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक (IMD ka update) अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकता है। इसके अलावा केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
उत्तर-पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी व गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। केरल, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
कई जगहों पर चलेगी लू
स्काईमेट वेदर (weather updates in hindi) की रिपोर्ट के मुताबिक 16 से 18 अप्रैल के दौरान पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू से भीषण लू की स्थिति बन सकती है। 16 से 18 अप्रैल के बीच पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में भी लू चलने की संभावना है।
16 और 17 अप्रैल को पश्चिम राजस्थान के कुछ स्थानों पर और पूर्वी राजस्थान व पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रातें सामान्य से ज्यादा गर्म रह सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान 18 अप्रैल तक उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है।