Festival Special Trains: भारतीय रेलवे ने दीवाली और छठ को देखते हुए पूर्वांचल के लिए बड़ी संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इससे यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा.
दिवाली और छठ पर्व के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को लेकर पूर्वांचल के लिए बड़ी संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही नियमित ट्रेन में भी अतिरिक्त बोगियां लगाने का निर्णय लिया है. बता दें कि पूर्वांचल की तरफ जाने वाली अधिकतर ट्रेनें आनंद विहार से संचालित होती हैं. इस स्टेशन से विभिन्न स्टेशनों के लिए कई ट्रेनें चलाईं जाएंगी.
रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों का सीधा फायदा पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों को मिलेगा. इससे यात्री दीपावली और छठ पर अपने घर आसानी से जा सकेंगे. वहीं, यात्रीगण इन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी और बुकिंग के लिए रेल मदद एप का उपयोग कर सकते हैं.
ये है स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
>>ट्रेन संख्या 04678: फिरोजपुर से पटना जंक्शन के लिए प्रत्येक बुधवार 25 अक्तूबर से 29 नवंबर के बीच चलेगी.
>>ट्रेन संख्या 05558: आनंद विहार से जयनगर के लिए प्रत्येक बुधवार 22 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच चलेगी.
>>ट्रेन संख्या 04012: नई दिल्ली से दरभंगा के लिए मंगलवार और शुक्रवार 7 नवंबर से 28 नवंबर के बीच चलेगी.
>>ट्रेन संख्या 04488: आनंद विहार से गोरखपुर के लिए प्रत्येक शनिवार 4 से 25 नवंबर के बीच चलेगी.
>>ट्रेन संख्या 05522: आनंद विहार से रक्सौल के लिए 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी.
>>ट्रेन संख्या 05008: अमृतसर से गोरखपुर के लिए 21 अक्तूबर से 2 दिसंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को चलेगी.