EPFO अपने सदस्यों के लिए ऑटो-सेटलमेंट की सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की योजना बना रहा है। जून से एटीएम और यूपीआई के जरिए भी निकासी संभव होगी। इससे 7.4 करोड़ सदस्यों को फायदा होगा।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने करोड़ों सदस्यों के लिए बड़ा फैसला लेने जा रहा है। मई में होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की अगली बैठक में अग्रिम दावों (ASAC) के लिए ऑटो-सेटलमेंट सीमा में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
इस सीमा को मौजूदा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर सीधे 5 लाख रुपये करने को मंजूरी मिल सकती है। इससे ईपीएफओ के करीब 7.4 करोड़ सक्रिय सदस्य बिना किसी मानवीय सत्यापन के सीधे अपने पीएफ खातों से बड़ी रकम निकाल सकेंगे।
फिलहाल यह सीमा 1 लाख रुपये है, जिसे मई 2024 में ही 50 हजार रुपये से बढ़ा दिया गया था। लेकिन अब इसे पांच गुना बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की तैयारी चल रही है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में ऑटो क्लेम सेटलमेंट की संख्या करीब 90 लाख थी। जो 2024-25 में बढ़कर 2 करोड़ हो गई है। इससे पता चलता है कि ऑटो सेटलमेंट सुविधा सदस्यों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है।
सीबीटी की अगली बैठक में एक और अहम फैसला लिया जा सकता है। जून से ईपीएफओ क्लेम एटीएम और यूपीआई जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए भी निकाले जा सकेंगे। इसके लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तकनीकी ढांचा तैयार कर लिया है। अगर इस फैसले को मंजूरी मिल जाती है तो पीएफ से पैसा निकालना एटीएम से पैसा निकालने जितना आसान हो जाएगा।
बिना ऑफिस जाए पाएं पैसे
ईपीएफओ के इस फैसले से लोगों को मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत या उच्च शिक्षा जैसी जरूरतों के लिए जल्दी और आसानी से पैसे मिल सकेंगे। पहले 1 लाख रुपये से ज्यादा पैसे निकालने के लिए ईपीएफओ ऑफिस जाना पड़ता था और फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी लंबी होती थी। लेकिन अब यह समस्या खत्म होने जा रही है।
परेशानी कम होगी।
ग्रांट थॉर्नटन इंडिया के पार्टनर अखिल चंदना के अनुसार, ASAC सीमा में वृद्धि एक स्वागत योग्य कदम है। इससे पीएफ खाताधारकों को आपातकालीन स्थिति में तेजी से धनराशि प्राप्त करने में मदद मिलेगी और ईपीएफओ अधिकारियों का कार्यभार भी कम होगा।
ऑटो क्लेम सेटलमेंट क्या है?
EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सदस्यों की सुविधा के लिए ऑटो क्लेम सेटलमेंट की व्यवस्था शुरू की है। जिसके ज़रिए आप कुछ ख़ास परिस्थितियों में बिना किसी दफ़्तर गए अपने PF खाते से पैसे निकाल सकते हैं। यह एक डिजिटल प्रक्रिया है। जिसमें अगर आप मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत, शादी या शिक्षा जैसे किसी ख़ास कारण से पैसे निकालते हैं, तो यह अपने आप सेटल हो जाता है।