Bihar Road Accident : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को ऑटो रिक्शा और बस की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो रिक्शा सवार चार लोगों की मौत (Muzaffarpur News) हो गई. सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि सुजावलपुर में घटना हुई. इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा सवार समस्तीपुर जा रहे थे. बस पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से काठमांडू जा रही थी और एक मोटरसाइकिल सवार से टकराने से बचने की कोशिश में उसके चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया.
सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित बस ने यात्रियों से भरी एक ऑटो को उड़ा दिया. इस हादसे में ऑटो सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना सकरा थाना इलाके के सुजावलपुर चौक की है. घटना से गुस्साए लोगों ने मुजफ्फरपुर समस्तीपुर एनएच 28 को जाम कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सकरा रेफरल अस्पताल भेजा गया है. वहीं, ऑटो में सभी सुजावलपुर के रहने वाले थे, जो हादसे के शिकार हो गए.
घायलों को भेजा गया एसकेएमसीएच
घटना से आक्रोशित लोगों ने टूरिस्ट बस को घेर लिया, हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बस से यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है. पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. इसके साथ ही घायलों को एसकेएमसीएच भेज दिया गया. वहीं, इस घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस ने बताया कि अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हैं.