Bihar News: इन शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, भूलकर भी ना करें ये गलती; सीधा दर्ज होगी F.I.R

0
104
Bihar News: इन शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, भूलकर भी ना करें ये गलती; सीधा दर्ज होगी F.I.R
Bihar News: इन शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, भूलकर भी ना करें ये गलती; सीधा दर्ज होगी F.I.R

Bihar News: सक्षमता पास शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरभंगा में द्वितीय चरण की सक्षमता परीक्षा पास करने वाले 2200 शिक्षकों को थब इंप्रेशन जांच और बायोमेट्रिक मिलान के लिए बुलाया गया है। उपस्थित न होने वाले शिक्षकों को फर्जी माना जाएगा और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जांच और मिलान का काम 4 दिसंबर से करमगंज स्थित शिक्षा भवन में किया जाएगा।

द्वितीय चरण की सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षक अगर थब इंप्रेशन की जांच और बायोमेट्रिक मिलान में उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षक फर्जी समझे जाएंगे। इस आरोप में उनपर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। सोमवार को स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप रंजन ने 4 दिसंबर से द्वितीय चरण की सक्षमता परीक्षा पास करने वाले 2200 शिक्षकों के थब इंप्रेशन की जांच और बायोमेट्रिक मिलान के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए उक्त चेतावनी दी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

उन्होंने कहा कि जांच और मिलान का काम बुधवार से करमगंज स्थित शिक्षा भवन में किया जाएगा। संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को जांच कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ प्रधानाध्यापकों से कहा गया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह भी जांच के समय स्वयं उपस्थित रहें।
उन्होंने कहा कि जांच तथा मिलान का काम सवेरे साढ़े नौ बजे आरंभ हो जाएगा। पहले दिन चार दिसंबर को अलीनगर, जाले, बहेड़ी और बेनीपुर के शिक्षकों के अंगूठे के निशान की जांच और बायोमेट्रिक से चेहरे की पहचान की जाएगी। उस समय प्रधानाध्यापक भी उपस्थित रहेंगे। पांच दिसंबर को बिरौल, दरभंगा सदर, नगर और हायाघाट के शिक्षकों की जांच होगी। हनुमान नगर, केवटी, बहादुर पुर और गौड़ाबौराम के शिक्षकों की जांच का काम छह दिसम्बर को किया जाएगा।

घनश्यामपुर, किरतपुर, कूशेशवरसथान पूर्वी और पश्चिमी प्रखंड का थब इंप्रेशन की जांच और चेहरे का बायोमेट्रिक मिलान अंतिम दिन सात दिसम्बर को किया जाएगा। जिला शिक्षा कार्यालय के प्रधान लिपिक की देखरेख में सम्पूर्ण कार्य किया जाएगा। योजना एवं लेखा शाखा के प्रधान लिपिक राकेश कुमार दूबे शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति के प्रभारी होंगे।

उन्होंने कहा कि आरडीडीई कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी सह नगर शिक्षा पदाधिकारी कृतिका वर्मा इस सम्पूर्ण कार्य की प्रभारी और नोडल पदाधिकारी नियुक्त की गई है।बता दें कि पहले टीआरई एक तथा दो एवं प्रथम सक्षमता परीक्षा के कार्य भी लहेरियासराय के एमएल एकेडमी में हुआ करता था। लेकिन डीईओ और डीपीओ पर जो कार्रवाई हुई है उसमें एमएल एकेडमी को लेकर भी आरोप जड़े गए थे। इसलिए इस बार यह कार्य शिक्षा भवन में कराया जाएगा।
पांच दिन से डीईओ का पद रिक्त

जिला शिक्षा पदाधिकारी और सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ का पद रिक्त पड़ा है। 28 नवम्बर से जिले में कोई डीईओ नहीं है। विभाग ने सोमवार की देर शाम तक किसी को डीईओ का प्रभार भी नहीं सौंपा है। जबकि इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएम और डीईओ को सम्मानित करने के लिए तीन दिसम्बर को पटना आमंत्रित किया है, लेकिन डीईओ का पद रिक्त रहने से सवाल उठ रहा है कि मंगलवार को कौन पटना जाएगा।

डीईओ के हस्ताक्षर के लिए कई अभिभावक और छात्र भी चक्कर काटते दिखे। उनका कहना था कि राज्य से बाहर नामांकन में एसएलसी पर डीईओ का प्रतिहस्ताक्षर मांगा जाता है। डीईओ कार्यालय सूत्रों का कहना है कि पूर्णकालिक डीईओ का पदस्थापन होगा। किसी को प्रभार नहीं मिलेगा।इसीलिए विलंब हो रहा है।

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.