Bank timing : पिछले कई दिनों से बैंक कर्मचारियों की ओर से सप्ताह में 5 दिन बैंक खुलने की मांग की जा रही थी। अब उनकी यह मांग (5 day working rule) जल्द ही पूरी होने वाली है। फरवरी में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा नया बजट पास होने वाला है। इस बजट में बैंकों में काम करने और इनके खुलने और बंद होने को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया जाएगा। इसे लेकर बैंक कर्मचारियों में उत्साह देखा जा रहा है।
Bank news! अभी साल 2025-26 के लिए बजट पेश किया जाना है। इस बजट से विभिन्न वर्गों को साैगात मिलने की उम्मीदें हैं। बैंक कर्मचारियाें की मांगें इस बजट में पूरी होने वाली हैं। खासतौर से 5 डे वीक को लेकर इस बजट में बड़ा ऐलान (5 day week in banks) किया जाएगा। इसके साथ ही बैंकों की टाइमिंग को लेकर भी फेरबदल होने वाला है। आइए जानते हैं इस खास अपडेट के बारे में इस खबर में
इस मांग पर बन चुकी है सहमति –
देश में अब तक बैंक कर्मचारियों को कुछ विशेष दिनों में छुट्टियां मिलती हैं। आमतौर पर रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को बैंकों में काम नहीं होता। बैंक कर्मचारियों की मांग है कि वे हफ्ते में 5 दिन (Budget 5 Days Working in Bank) ही काम करें, यानी सोमवार से शुक्रवार तक काम हो और शनिवार-रविवार दोनों छुट्टी के दिन हों। इसके लिए बैंक कर्मचारी यूनियन और भारतीय बैंकों की संस्था जैसे इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के बीच सहमति बन चुकी है। इस प्रस्ताव पर सरकार और रिजर्व बैंक का अभी तक कोई अधिकारिक निर्णय नहीं आया है।
यह हो सकता है बैंकों का समय –
अगर सरकार बैंकों में 5 डे वीक के नियम (5 day working rules in banks) को मंजूरी देती है, तो बैंकों के काम करने का समय थोड़ा बढ़ जाएगा, लगभग 40 से 45 मिनट तक इसमें बढ़ौतरी हो सकती है। इस बदलाव के बाद बैंक सुबह थोड़ी जल्दी खुलेंगे और शाम को थोड़ा देर तक कर्मचारी काम करेंगे। अभी बैंकों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक है, लेकिन नए नियम के तहत बैंक 9:45 बजे से 5:30 बजे (bank timing rules) तक खुलेंगे। बैंक कर्मचारी कहते हैं कि इससे ग्राहकों की सेवाओं पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा और उनका काम भी थोड़ा और बढ़ेगा।
कब से होगा नियम लागू –
मार्च 2024 में बैंक यूनियनों और IBA के बीच एक समझौता हुआ है, जिसमें 1 सप्ताह में 5 दिन (5 day working rule) काम करने का प्रस्ताव रखा गया। हालांकि, यह बदलाव लागू होने के लिए वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of india) की स्वीकृति लेनी जरुरी होगी। बैंक कर्मी आशा व्यक्त कर रहे हैं कि सरकार अपने आगामी बजट में इस नए कार्य समय (banks new timing case) को मंजूरी देगी। इस प्रस्ताव का उद्देश्य बैंक कर्मचारियों के लिए बेहतर कार्य-संवर्द्धन सुनिश्चित करना है।
कब पेश होगा 2025-26 का बजट –
जैसा कि आप सभी जानते हैं की 2025-26 का बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitaraman) द्वारा फरवरी में 1 तारीख को पेश (budget launching date) किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह बजट मोदी सरकार का तीसरे टर्म का पहला पूर्ण बजट होगा। इस बजट से समाज के अन्य लोगों को भी कई अपेक्षाएं हैं।
8th Pay Commission! UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन बढ़कर 25,740 रुपये होगी, जानें डिटेल्स