Bank Holiday in March 2024: मार्च का माह बैंक के लिए खास होता है, क्योंकि इसे फाइनेंशियल माह कहा जाता है. लेकिन मार्च में भी 10 दिन से ज्यादा बैंक बंद रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक इस बार मार्च में कुल 20 दिन बैंक खुलेंगे.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक होली के मौके पर तीन दिनों तक बैंक की छुट्टी रहने वाली है. इसलिए छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक संबंधी कोई भी काम प्लानिंग करें. हालांकि अब रूपए-पैसे के लेन-देन संबंधी सारे काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम हैं जिन्हें बैंक जाकर ही निपटाना होता है.. आइये देखते हैं किस दिन बैंक रहने वाला है बंद…
मार्च में बैंको की छुट्टियां
- 03 मार्च 2024: रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- 8 मार्च 2024- महा शिवरात्रि/शिवरात्रि होने की वजह से बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.
- 9 मार्च को दूसरा शनिवार पड़ रहा है.
- 10 मार्च को रविवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी.
- 12 मार्च 2024 रमजान प्रारंभ
- 17 रविवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी.
- 23 मार्च 2024 शनिवार को भगत सिंह शहीदी दिवस रहेगा, ऐसे में कई राज्य में छुट्टी रहेगी.
- 24 मार्च को होलिका दहन के साथ रविवार है जिसकी वजह से बैंको में छुट्टी रहेगी.
- 25 मार्च 2024 को होली का त्योहार है, ऐसे में राजपत्रित अवकाश है.
- 29 मार्च 2024 शुक्रवार गुड फ्राइडे राजपत्रित अवकाश है.
सम्बंधित ख़बरें:-
- Weather Report: इन 50 जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश, अलर्ट जारी
- Driving License Update: एक्सपायर ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर परिवहन मंत्रालय ने जारी किया नया आदेश
- Passport applications: इन जिलों के आवेदक ध्यान दें, 10,000 से अधिक पासपोर्ट आवेदनों की फाइल होने जा रही है बंद