Aadhaar Card : क्या आपने भी इंस्टाग्राम रील्स या यूट्यूब वीडियो में सुना है कि 14 जून के बाद आपका पुराना आधार कार्ड किसी काम का नहीं रहेगा? ऐसी खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है कि अगर आधार कार्ड पिछले 10 साल से अपडेट नहीं हुआ है तो इसे अपडेट करने का यह आखिरी मौका है।
Aadhaar Card: क्या आपने भी इंस्टाग्राम रील्स या यूट्यूब वीडियो (Youtube video) में सुना है कि 14 जून के बाद आपका पुराना आधार कार्ड किसी काम का नहीं रहेगा? ऐसी खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है कि अगर आधार कार्ड पिछले 10 साल से अपडेट नहीं हुआ है तो अपडेट कराने का आखिरी मौका अब 14 जून तक ही है। इसके बाद आपका आधार बेकार हो जाएगा. आपको बता दें कि ऐसा नहीं है.
आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा है कि जिन भारतीय नागरिकों का आधार कार्ड पिछले 10 साल से अपडेट नहीं हुआ है, वे अपनी जानकारी अपडेट करा लें। UIDAI आपके पुराने आधार कार्ड को 14 जून तक मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने का विकल्प दे रहा है।
पुराना आधार कार्ड नहीं चलेगा?
UIDAI के मुताबिक, आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 जून है। हालांकि, इसके बाद आपका पुराना आधार कार्ड बेकार नहीं होगा। 14 जून के बाद आप आधार कार्ड को फ्री में अपडेट नहीं कर पाएंगे. अपडेट के लिए आपको चार्ज देना होगा. आधार कार्ड धारक को ऑनलाइन या नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपडेट कराना होगा। अगर UIDAI फ्री अपडेशन की तारीख बढ़ाता है तो ही आप आधार में फ्री अपडेट पा सकेंगे. नहीं तो चार्ज देना होगा.
अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें
पुराना आधार कार्ड बेकार नहीं होगा और आधार कार्ड धारक इसे पहचान के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर आपका आधार दस साल पुराना है तो पहले उसे अपडेट करा लें। आधार को अपडेट करने के लिए वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जरूरत पड़ेगी.
परिवर्तन मुफ़्त में ऑनलाइन किए जाएंगे
फ्री आधार अपडेट की सुविधा केवल ऑनलाइन अपडेट पर ही मिलेगी। आधार अपडेट कराने के लिए आपको आधार केंद्र पर जाकर शुल्क का भुगतान करना होगा।
कहां है आधार की जरूरत?
बैंक खाता खोलना, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना, सिम कार्ड खरीदना, घर खरीदना आदि पैसे से जुड़े सभी कामों के लिए आधार जरूरी हो गया है। ऐसे में अगर आधार कार्ड को समय-समय पर अपडेट नहीं किया जाए तो कई काम प्रभावित हो सकते हैं। अटक गए। कई बार लोग गलत जानकारी का फायदा नहीं उठा पाते.
ऐसे फ्री में आधार को ऑनलाइन अपडेट करें
1- इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.
2- इसके बाद आपको आधार अपडेट का विकल्प चुनना होगा.
3 – उदाहरण के तौर पर एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको अपडेट एड्रेस का विकल्प चुनना होगा.
4- इसके बाद यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी डालना होगा.
5- इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपडेट का विकल्प चुनना होगा.
6 – आगे आपको आधार से जुड़ी डिटेल्स दिखेंगी.
7 – सभी विवरण सत्यापित करें और फिर पता अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
8- इसके बाद आधार अपडेट प्रक्रिया को स्वीकार करें.
9- इसके बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर 14 मिलेगा.
10- इसके जरिए आप आधार अपडेट की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं.
Post Office RD : पोस्ट ऑफिस की स्कीम में मिलेगा 79564 रुपये का ब्याज, चेक करें डिटेल