
Ladli Behna Yojana 23th Installment: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आज लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त रिलीज कर दी है। 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में आए 1250 रुपये…
MP Ladli Behna Yojana 23th Installment released: लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। आज यानी 16 अप्रैल को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने एमपी के मण्डला जिले के गांव टिकरवार से लाभार्थियों के खाते में इस योजना की रकम ट्रांसफर की।
सीएम यादव ने आज तीन सरकारी योजनाओं- लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Yojana) और सिलेंडर रिफिलिंग योजना (LPG Cylinder Refilling Yojana) की रकम लाभार्थियों के खाते में भेजी।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने मण्डा जिले से प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनाओं के खाते में 1552.38 करोड़ रुपये की राशि DBT (Direct Bank Transfer) मोड के जरिए ट्रांसफर की।
लाडली बहना योजना: इन महिलाओं के खाते में आए 1250 रुपये
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने राज्य की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के अकाउंट में अप्रैल की देय किस्त को ट्रांसफर किया। सभी लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1250 रुपये DBT (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) मोड के जरिए भेजे गए। कुल 1552 करोड़ 38 लाख रुपये की आर्थिक सहायता 23वीं किस्त के तौर पर महिलाओं को दी गई है। बता दें कि यह इस योजना की 23वीं किस्त है। हर महीने लाभार्थियों को 1250 रुपये उनके खाते में सीधे भेजी जाती है।
लाड़ली बहना योजना: ऐसे चेक करें 23वीं किस्त का स्टेटस
लाड़ली बहनों के खाते में आज (16 अप्रैल 2025) आने वाली 23वीं योजना की किस्त में 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। देशभर में करीब 1.2 करोड़ महिलाएं इस योजना की पात्र हैं। जानें आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए या नहीं…
- सबसे पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर दिख रहे ‘आवेदन एवं भुगतान’ की स्थिति पर क्लिक करें।
- अब पहले से रजिस्टर्ड महिला लाभार्थियों को लॉग-इन करना होगा। इसके लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या मांगी जाएगी। -लाड़ली बहना योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भी भेजा जाएगा।
- लॉग-इन करने के लिए लाड़ली बहना एप्लीकेशन नंबर या सदस्य समग्र संख्या, कैप्चा कोड भरकर OTP मंगाएं।
- मोबाइल नंबर पर मिले OTP को भरकर ‘खोजें विकल्प’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ‘आवेदन और किस्त की स्थिति’ का विवरण नजर आएगा।
- इस तरीके से आप आसानी से यह पता कर सकते हैं कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की किस्त आई है या नहीं।
लाडली बहना योजना के फायदे
प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते में किया जाएगे।
किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।
IMD Rain Alert : बड़ी खबर! इन राज्यों में अगले 48 घंटे में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी