![Delhi Rain Alert : आया 'सावन' झूम के! दिल्ली, नोएडा में जमकर बरस रहे बदरा, IMD ने जारी किया बारिश का YELLOW ALERT Delhi Rain Alert : आया 'सावन' झूम के! दिल्ली, नोएडा में जमकर बरस रहे बदरा, IMD ने जारी किया बारिश का YELLOW ALERT](https://biharbreakingnews.in/wp-content/uploads/2022/12/Cyclone-‘Sitrang-IMD-Issues-Heavy-Rainfall-Alert-for-Assam-over-next-2-days.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, और पश्चिम बंगाल में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं 12 फरवरी को पूर्वी मध्यप्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में ओले गिरने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी ओलावृष्टि के आसार जताए हैं.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से राहत जरूर मिल गई है, लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव के चलते देश के कई हिस्सों में बारिश होने के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, और पश्चिम बंगाल में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं 12 फरवरी को पूर्वी मध्यप्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में ओले गिरने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी ओलावृष्टि के आसार जताए हैं.
देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, दक्षिण गुजरात और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण असम और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.2 किमी ऊपर है. वहीं एक ट्रफ रेखा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से लेकर पश्चिमी विदर्भ तक उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और मराठवाड़ा से गुजरते हुए निचले स्तर पर फैली हुई है.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 12 फरवरी को मौसम साफ रहेगा. हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 13 और 14 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
कैसा रहेगा देश का मौसम
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि भी संभव है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है.